क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए मोदी के निशाने पर रही कांग्रेस, भाषण की बड़ी बातें

Google Oneindia News

Recommended Video

PM Modi ने Lok Sabha में Congress के 55 सालों की सरकार की खोल दी पोल | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। गुरुवार को बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि ये सरकार आमजन के लिए काम करने वाली सरकार है और इसे लोगों की अपेक्षाओं का भी ध्यान है। इस सरकार की पहचान ईमानदारी के लिए है, पारदर्शिता के लिए है और भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए है। इस दौरान मोदी ने गठबंधन को निशाना बनाते हुए कहा कि ये महामिलावट है, लोग इसे पसंद नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं। इस सरकार का ये संसद का आखिरी सत्र है। नरेंद्र मोदी मौजूदा कार्यकाल का अपना आखिरा भाषण दे रहे हैं। इस सत्र के बाद देश में आम चुनाव होने हैं।

मोदी की आलोचना करते-करते देश की आलोचना कर रहा विपक्ष

मोदी की आलोचना करते-करते देश की आलोचना कर रहा विपक्ष

मोदी ने लोकसभा में कहा, वो मोदी की आलोचना करते हैं, भाजपा की आलोचना करते हैं लेकिन ये करते-करते वो देश की बुराई करने लग जाते हैं। विपक्ष के लोग कह रहे हैं कि मोदी संस्थाओं का सम्मान नहीं करते लेकिन कांग्रेस का इतिहास क्या है उसे नहीं देखते हैं। कांग्रेस ने कई बार चुनी हुई सरकारों को गिराने और संस्थाओं का अपमान करने का काम किया है। देश में आपातकाल थोपा कांग्रेस ने, लेकिन कहते हैं मोदी संस्थाओं को बर्बाद कर रहा है। सेनाध्यक्ष को गुंडा कांग्रेस ने कहा, और कहते हैं मोदी संस्थाओं को बर्बाद कर रहा है। मोदी पर उंगली उठाने से पहले कांग्रेस को पता होना चाहिए कि जब वो मोदी पर उंगली उठाते हैं तो बाकी की चार उंगली उनकी तरफ होती है। मोदी ने इस दौरान विपक्ष से कहा कि मैं मर्यादा में रहूं, यही ठीक रहेगा।

मोदी ने कहा, 'खड़गे जी ने कहा कि मोदी जी जो बाहर बोलते हैं, वही राष्ट्रपति ने यहां कहा। इसका तात्पर्य है कि आप मानते हैं की आप बाहर कुछ और अंदर कुछ बोलते हैं और हम हमेशा सच बोलते हैं वो संसद हो या कोई जनसभा।' जो कहते हैं कि ये अमीरों की सरकार है, तो मैं कहता हूं कि देश के गरीब ही मेरे अमीर हैं। गरीब ही मेरा इमान है, वही मेरी जिंदगी हैं, उन्ही के लिए जीता हूं, उन्हीं के लिए यहां आया हूं।'

 किसानों को कांग्रेस ने ठगा

किसानों को कांग्रेस ने ठगा

किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने 10 साल में चुनाव को ध्यान में रखकर कर्जमाफी का चक्र बनाया। साल 2009 में चुनाव जीतने के लिए कर्ज माफी की घोषणा की। तब किसानों का कर्ज 6 लाख करोड़ था और आपने 52 हजार करोड़ ही कर्ज माफ किया, वो भी गरीब का नही। कांग्रेस ने कर्ज माफी के नाम पर किसानों के साथ बड़ा मजाक किया। हमारी सरकार ने किसानों से जुड़ी 99 योजनाओं को शुरू करने का काम किया है। हमारी सरकार किसानों को 6 हजार रुपये हर साल देने वाली योजना लेकर आई है और इसका फायदा 12 करोड़ किसानों को पहुंचेगा। कांग्रेस की योजनाएं 1-2 करोड़ किसानों तक ही सीमित थीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कांग्रेस सत्ता पर अपना हक मानती है। 55 साल पर मेरे 55 महीनों भारी हैं। साढ़े चार साल में 10 करोड़ से ज्यादा शौचालय बने हैं, देश के 10 करोड़ अमीरों के लिए मैंने शौचालय बनाए हैं, क्योंकि ये लोग कहते हैं कि मेरी सरकार अमीरों के लिए है। 55 महीने में हमने 13 करोड़ गैस कनेक्शन दिए है। 18 हजार गांवों में बिजली पहुंचने से आपको दिक्कत होती है, अब 100 करोड़ लोगों के पास बैंक खाते हैं। जो काम 20 साल में होना चाहिए था वो मुझे आकर पूरा करना पड़ा।

<strong>प्रियंका गांधी की पहली रौबदार मीटिंग में सामने बैठे दो शख्स कौन हैं?</strong>प्रियंका गांधी की पहली रौबदार मीटिंग में सामने बैठे दो शख्स कौन हैं?

कांग्रेस ने सेना को मजबूत नहीं किया

कांग्रेस ने सेना को मजबूत नहीं किया

मोदी ने कहा, कांग्रेस ने 2004, 2009 और 2014 में अपने मैनीफेस्टो में कहा कि तीन साल के अंदर हर घर में बिलजी पहुंचाएंगे। गरीब हटाओ की तरह हर घर में बिजली पहुंचाएंगे के वादे को भी कांग्रेस आगे बढ़ाती रही। लोकसभा में नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब लूटने वालों के खिलाफ कानून आ गया है और लूटा हुआ धन में वापस लाने का काम चल रहा है। जो देश छोड़कर, देश का पैसा लूटकर भाग गए, वो अब ट्विटर पर रो रहे हैं कि मैं तो 9 हजार करोड़ रुपये लेकर निकला था, लेकिन मोदी जी ने मेरे 13 हजार करोड़ जब्त कर लिए।

प्रधानमंत्री ने कहा, नरेंद्र मोदी ने कहा कि सेना के लिए कांग्रेस की सरकार में बुलेट प्रूफ जैकेट तक नहीं थी और सर्जिकल स्ट्राइक करे जाने का दावे कर रहे हैं। जवानों के पास बुनियादी सुविधाओं तक का आभाव था, उनके पास जूते तक नहीं थे। सेना को ताकतवर करने के बारे में कांग्रेस ने कभी नहीं सोचा। देश की रक्षा कर रहें जवानों के लिए कांग्रेस संवेदनहीन थी। जब 10 साल तक इनकी सरकार थी, तो इन्होने सेना, वायुसेना और नौसेना की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया कांग्रेस ने सेनाओं की जरूरतों को नजरअंदाज करने का काम किया, कांग्रेस ने नहीं चाहती कि सेना मजबूत हो। कांग्रेस चाहती नहीं चाहती है कि देश की वायुसेना मजबूत हो। राफेल सौदा रद्द कराने के लिए कांग्रेस किस कंपनी की भलाई चाहती है। इतिहास गवाह है कि कांग्रेस पार्टी और इनकी यूपीए सरकार का कालखंड रक्षा सौदों में दलाली के बिना काम करता ही नहीं था।

मोदी ने देश में रोजगार गिनाए

मोदी ने देश में रोजगार गिनाए

'आज बेनामी संपत्ति कानून आ गया है और कहां-कहां संपत्ति निकल रही है और इसी से कांग्रेस को परेशानी हो रही है। रुकावटों से ज्यादा मजबूत हमारे इरादे हैं, सेवाभाव और राष्ट्र को समर्पित सरकार में ही ऐसा हो सकता है। कांग्रेस ने विदेशी धन लाने के रास्ते खोल रखे थे, इन्होंने कभी रोकने की कोशिश नहीं की। इनको परेशानी हो रही है इसलिए मेरे खिलाफ अभद्र भाषा बोली जा रही है।'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारी सरकार देश में एयरपोर्ट, हाईवे, सड़क बन रहे हैं, क्या यह किसी को रोजगार के अवसर नहीं देते हैं। स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, मुद्रा योजना से युवाओं को स्वरोजगार मिला है। आज कॉमन सर्विक सेंटर्स ने युवाओं को रोजगार देने का काम किया है। देश के भविष्य से नौजवान सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। पिछले चार साल में 6 लाख 35 हजार प्रोफेशनल जुड़े हैं और इससे नए रोजगार के रास्ते खुले हैं। 15 महीने में 1.8 करोड़ लोक EPFO से जुड़े हैं।

सवर्ण आरक्षण पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, हमने सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण देने का काम किया है और देश के गरीब युवाओं के सपनों को साकार कर रहे हैं। बीते 55 साल में रोजगार का कोई एजेंडा नहीं था, हमने रोजगार का एजेंडा बनाया है। सामाजिक तनाव दूर करने के काम हमारी सरकार ने किए हैं।

लोकसभा में पीएम मोदी ने मंहगाई को लेकर किया दो गानों का जिक्र, जानिए कौन-कौनलोकसभा में पीएम मोदी ने मंहगाई को लेकर किया दो गानों का जिक्र, जानिए कौन-कौन

Comments
English summary
PM nerendra modi in loksabha
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X