क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: महाराष्ट्र में दिखा PM मोदी का अलग अंदाज, कहीं आम आदमी की तरह मेट्रो में की सवारी, कहीं बजाते दिखे ढोल

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो की सवारी के दौरान स्कूली बच्चों के साथ ढेर सारी बातें कीं। इसी के साथ पीएम मोदी ने स्टार्ट अप क्षेत्र के लोगों के साथ भी बातचीत की।

Google Oneindia News

PM Narendra Modi Nagpur Metro ride:

Recommended Video

Nagpur Metro में पहुंचे PM Modi, Vande Bharat Express को दिखाई हरी झंडी | वनइंडिया हिंदी | *News

PM Narendra Modi Nagpur Metro ride: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के नागपुर गए हैं। यहां पीएम मोदी अलग ही अंदाज में दिखें। कहीं पीएम मोदी को आम आदमी की तरह मेट्रो की सवारी करते देखा गया तो कहीं वह जमकर ढोल बजाते दिखें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर में फ्रीडम पार्क से खपरी तक मेट्रो की सवारी की। इसके अलावा पीएम मोदी नागपुर की अपनी यात्रा के दौरान पारंपरिक ढोल बजाते हुए भी दिखे।

पीएम मोदी ने इसके साथ ही 'नागपुर मेट्रो फेज-1' राष्ट्र को समर्पित किया और 'नागपुर मेट्रो फेज-2' का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने खपरी मेट्रो स्टेशन पर दो मेट्रो ट्रेनों- खपरी से ऑटोमोटिव स्क्वायर (ऑरेंज लाइन) और प्रजापति नगर से लोकमान्य नगर (एक्वा लाइन) तक हरी झंडी दिखाई। भाजपा ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो की सवारी के दौरान छात्रों के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकते हैं। वहीं एक तस्वीर में पीएम मोदी मेट्रो के लिए टिकट खरीदते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

मेट्रो को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी नागपुर मेट्रो फेज- II का शिलान्यास भी करेंगे, जिसे 6700 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत से विकसित किया जाएगा। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि नागपुर मेट्रो के पहले चरण को 8650 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया था।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी एम्स नागपुर राष्ट्र को समर्पित करेंगे और रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। एम्स नागपुर का शिलान्यास पीएम मोदी ने जुलाई 2017 में किया था। इसकी स्थापना केंद्रीय क्षेत्र की योजना प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत की गई है।

एम्स नागपुर अत्याधुनिक सुविधाओं वाला एक अस्पताल है, जिसमें ओपीडी, आईपीडी, डायग्नोस्टिक सेवाएं, ऑपरेशन थिएटर और 38 विभाग हैं, जिसमें चिकित्सा विज्ञान के सभी प्रमुख विशेषता और सुपरस्पेशियलिटी विषय शामिल हैं। बताया गया है कि अस्पताल महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र को आधुनिक स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करता है और गढ़चिरौली, गोंदिया और मेलघाट के आसपास के आदिवासी क्षेत्रों के लिए वरदान है।

नागपुर में सार्वजनिक समारोह में, प्रधानमंत्री नागपुर रेलवे स्टेशन और अजनी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखेंगे। नागपुर रेलवे स्टेशन 590 करोड़ और अजनी रेलवे स्टेशन 360 करोड़ की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी सरकारी अनुरक्षण डिपो, अजनी (नागपुर) और नागपुर-इटारसी तीसरी लाइन परियोजना के कोहली-नरखेर खंड को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

ये भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी आज जाएंगे गोवा, मोपा में करेंगे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटनये भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी आज जाएंगे गोवा, मोपा में करेंगे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन

Comments
English summary
PM Narendra Modi Nagpur Metro ride He buys metro ticket rides with school children watch video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X