क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चुनाव से पहले मोदी का पहला इंटरव्यू, पुलवामा हमले के बाद भी शूटिंग के आरोपों पर दिया जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी मौसम में टीवी चैनल रिपब्लिक भारत को इंटरव्यू दिया है, इस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई सवालों के जवाब दिए हैं। उन्होंने ना गरीबी, बेरोजगारी, सेना, आतंकवाद से लेकर तमाम मुद्दों पर जवाब दिया है। साथ ही विपक्ष द्वारा उनपर लगाए गए आरोपों पर भी पलटवार किया है। पीएम मोदी ने इस इंटरव्यू में साफ किया है कि 2019 में एनडीए की सरकार बनना तय है और देश की जनता ने इसका फैसला कर लिया है। जिस तरह से बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद विपक्ष ने पीएम मोदी पर सवाल खड़ा किया उसपर पीएम ने कहा कि कोई भी देश के प्रति मेरे प्रेम पर सवाल खड़ा नहीं कर सकता है, जो लोग बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े कर रहे हैं उनके पास दिमाग नहीं है।

आतंकी हमले के बाद खुद शांत रखा

आतंकी हमले के बाद खुद शांत रखा

जिस वक्त पुलवामा का आतंकी हमला हुआ था उसपर पीएम मोदी ने कहा कि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त मैं उत्तराखंड में पहले से तय कार्यक्रम में हिस्सा लेने गया था। मुझे उस वक्त हमले की जानकारी मिली तो मैंने फोन पर ही रैली को संबोधित करने का फैसला लिया, खुद को को शांत रखने की कोशिश की और इतने बड़े आतंकी हमले पर तुरंत कुछ बोलने से बचा। पीएम मोदी ने कहा कि जो भी देश को धमकी देगा उसे इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि देश सर्वोपरि है, देश को कोई चुनौती देगा तो कानून उसका निस्तारण करेगा।

न्याय योजना पर दिया जवाब

न्याय योजना पर दिया जवाब

गीरीबी को खत्म करने के लिए जिस तरह से कांग्रेस ने न्यूनतम आय की घोषणा की है उसपर पीएम मोदी ने कहा कि नेहरू जी ने गरीबी के बारे में बात की, राजीव जी ने भी गरीबी की बात की, इसके बाद सोनिया गांधी ने भी गरीबी की बात की। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग पांच पीढ़िया से झूठ बोलते आ रहे हैं, ये लोग सत्ता में नहीं आने वाले हैं तो जो चाहे वादे कर सकते हैं। पीएम ने कहा कि अब यह परिवार कभी भी सत्ता में नहीं आएगी। इन लोगों का यह सिद्धांत है कि वह 2004 से लेकर 2009 तक वह इस तरह की बाते करते आए हैं।

आरोपों पर किया पलटवार

आरोपों पर किया पलटवार

पीएम मोदी पर जिस तरह से देश की संस्थाओं को तोड़ने का आरोप लगा उसपर पीएम मोदी ने कहा कि मैं 13 वर्ष तक गुजरात का मुख्यमंत्री रहा, लेकिन मुझपर इस तरह का कोई आरोप नहीं लगा। मेरे उपर तमाम आरोप ये लोग लगाते हैं लेकिन मैं चुप रहा, लेकिन देश में आपातकाल की घोषणा किसने की, देश के बड़े नेताओं को जेल किसने भेजा। मीडिया को कैसे काम करना चाहिए, यह कानून लेकर कौन आया। पीएम ने कहा कि मेरा मुंह ना खुलवाएं, यह मुझे शोभा नहीं देता हैं।

 वंशवाद पर बोला हमला

वंशवाद पर बोला हमला

पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति में वंशवाद की समस्या मेरी नहीं बल्कि देश के लोकतंत्र के लिए चुनौती है। पीएम ने कहा कि जब मैं वंशवाद कहता हूं तो इसका मतलब यह है कि एक ही परिवार का व्यक्ति उस पार्टी को कंपनी की तरह चलाता है, पहले से ही यह तय होता है कि पार्टी का मुखिया कौन होगा। वंशवाद की जब बात होती है तो लोग यह कहते हैं कि राजनाथ सिंह का बेटा विधायक है, ऐसे में इस मुद्दे को छोटा किया जाता है, वंशवाद से मेरा मतलब है कि एक ही परिवार के लोग पार्टी को कंपनी की तरह चलाते हैं।

पूर्ण बहुमत हासिल करेंगे

पूर्ण बहुमत हासिल करेंगे

आगामी लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर प्रधानमंत्री ने भरोसा जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि हम पूर्ण बहुमत हासिल करेंगे, एनडी और भाजपा को पिछली बार से अधिक सीटें मिलेंगी, बतौर जिम्मेदार पीएम और पांच साल के अनुभव के बाद मैं कहना चाहता हूं कि जो भी इस चुनाव में जीतेगा मैं उसके साथ मिलकर काम करूंगा। राजनीति में हर किसी को मिलकर काम करना चाहिए। देश के लोगों ने 30 साल तक मुश्किलों को झेला है, लेकिन पिछले पांच साल उन्होंने अच्छा अनुभव किया है।

महागठबंधन पर दिया जवाब

महागठबंधन पर दिया जवाब

महागठबंधन पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल, केरल ओडिशा में इन लोगों के बीच सहमति नहीं बनी, ऐसे में ये कैसा महागठबंधन है। अगर देश के लोगों ने यह फैसला ले लिया है कि वह हमे पूर्ण बहुमत देंगे तो ये लोग कौन होते हैं जो हमे सत्ता से बाहर रखेंगे। रॉबर्ट वाड्रा पर मोदी ने कहा कि भारत की व्यवस्था में दिक्कत थी, कांग्रेस को कोर्ट से कई नोटिस मिले, लेकिन इन लोगों ने जवाब नहीं दिया, लेकिन हमने इस तरह की व्यवस्था की कि मामले की सही जांच हो और मौजूदा समय में सही जांच चल रही है।

नीरव मोदी- माल्या पर दिया ये बयान

नीरव मोदी- माल्या पर दिया ये बयान

नीरव मोदी, विजय माल्या, मेहुल चोकसी पर पीएम ने कहा कि विपक्ष हमपर हमला बोल रहा है कि ये लोग भाग गए, लेकिन यह हमारी कठोर नीतियां हैं जिसकी वजह से ये लोग देश छोड़कर भाग गए। लेकिन क्या आपने महसूस किया हमने इन लोगों की संपत्ति को बड़ी संख्या में जब्त किया है। आलम यह है कि जितना पैसा लेकर ये लोग भागे हैं उससे अधिक संपत्ति हमने उनकी जब्त कर ली है, जिसके बाद इन लोगों की समस्या काफी बढ़ गई है।

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के खिलाफ इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर घिरे कांग्रेस नेता संजय झा इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के खिलाफ इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर घिरे कांग्रेस नेता संजय झा

Comments
English summary
PM Narendra Modi interview he responds to series of questions from air strike to lok sabha elections 2019.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X