क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तिरुपति में बोले प्रधानमंत्री मोदी, तकनीक के क्षेत्र में 2030 तक भारत टॉप 3 देशों में होगा शामिल

पीएम मोदी ने कहा कि कल के निवेश के लिए जरूरी है कि हम आज ही अपने लोगों और इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि हम ऐसी तकनीक की वृद्धि पर जोर दें जिससे हमारे विकास को फायदा मिले।

Google Oneindia News

तिरुपति (आंध्र प्रदेश)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश के तिरुपति पहुंचे हैं। जहां श्रीवेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय में पांच दिनों तक चलने वाले वार्षिक भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्र हमेशा उन वैज्ञानिकों का आभारी रहेगा जो बिना थके लगातार देश को आगे ले जाने के लिए काम में जुटे हैं। उनकी कोशिश हमारे समाज को सशक्त बनाने की होती है। उनके विजन, श्रम और नेतृत्व से समाज सशक्त बनता है।

modi तिरुपति पहुंचे पीएम मोदी, भारतीय विज्ञान कांग्रेस का किया उद्घाटन

पीएम मोदी ने कहा कि कल के निवेश के लिए जरूरी है कि हम आज ही अपने लोगों और इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि हमें जरूरत है कि ऐसी तकनीक की वृद्धि पर जोर दें जिससे हमारे विकास को फायदा मिले। हमें ऐसी तकनीक का लाभ उठाने के लिए तैयार रहने की जरूरत है। सरकार विभिन्न क्षेत्रों में वैज्ञानिक ज्ञान को बढ़ाने और नई खोजों के लिए जरूरी समर्थन के लिए प्रतिबद्ध है। तिरुपति में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तकनीक के क्षेत्र में 2030 में भारत टॉप 3 देशों में शामिल होगा। हमारी सरकार वैज्ञानिकों और वैज्ञानिक संस्थानों का पूरा सहयोग करेगी। दूसरे देशों के साथ मिलकर तकनीक को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अटल इनोवेशन मिशन प्रोग्राम के माध्यम से वैज्ञानिक गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा। सस्टेनेबल डिवेलपमेंट के लिए प्लास्टिक वेस्ट और इलेक्ट्रिकल वेस्ट के इस्तेमाल पर जोर देना होगा। गांवों में जैविक माध्यम से बिजली बनाने और खाद बनाने के लिए प्लांट लगाए जाएंगे। देश को आगे बढ़ाने के लिए रक्षा तकनीक से लेकर ग्रामीण भारत में वैज्ञानिक गतिविधियों की जरूरत है। स्कूल और कॉलेजों में अच्छी प्रयोगशाला की सुविधा होनी चाहिए। इससे स्कूल के बच्चे भी विज्ञान में योगदान दे सकते हैं और देश के विकास में सहयोग कर सकते हैं। इससे पहले तिरुपति पहुंचने पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खास स्वागत किया।
इसे भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, 14 वर्षों में उत्तर प्रदेश से विकास का वनवास हो गया

English summary
PM narendra modi inaugurates indian science congress at tirupati.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X