क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंडिया इंक के इम्तिहान में 70% नंबरों के साथ फर्स्ट डिवीजन से पास हुई मोदी सरकार

इंडिया इंक के इम्तिहान में 70% नंबरों के साथ फर्स्ट डिवीजन से पास हुई मोदी सरकार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मोदी सरकार को नई कामियाबी हाथ लगी है। इंडिया इंक ने मदी सरकार के कामों की तारीफ करते हुए उसे 70 फीसदी अंक दिए हैं। देशभर के सीईओ की सर्वे रिपोर्ट में मोद सरकार के काम को बेहतर बताया गया और उसे 75 फीसदी अंक दिए। अधिकांश सीईओ ने सरकार के काम को 10 में से 7 अंक दिए। जानकारों ने उम्मीद जताई की अगला साल सरकार और देश के लिए बेहतर होगी और देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ेगी।

70 फीसदी अंकों से पास हुए मोदी

70 फीसदी अंकों से पास हुए मोदी

पिछले 10 दिनों से देशभर के 51 सीईओज के साथ सर्वे किए। इस सर्वे में आधे से ज्यादा सीईओज ने माना कि साल 2018-19 में देश का जीडीपी ग्रोथ 6.5-7 पर्सेंट रह सकती है। वहीं 49 प्रतिशत सीईओज ने माना कि नोटबंदी और जीएसटी संबंधी दिक्कतों से उबर गए हैं।

कहां रह गई कमी

कहां रह गई कमी

गौरतलब है कि 2015-17 भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा नहीं रहा। वहीं नोटबंदी और जीएसटी के बाद देश की बड़ी कंपनियां भी मुश्किल दौर में पहुंच गई। इतना ही नहीं देश के असंगठित और कृषि क्षेत्र को काफी परेशानी उठानी पड़ी। इस सर्वे में इंडिया इंक के 51 फीसदी सीईओजे ने माना कि ग्रामीण क्षेत्रों में डिमांड बढ़ाने के लिए सरकार ने बहुत कोशिशें नहीं की। सरकार की ओर से कृषि क्षेत्र में की जा रही धीमे सुधार से सीईओज खुश नहीं दिखें।

मोदी से उम्मीद

मोदी से उम्मीद

सर्वे में हिस्सा लेने वाले सीईओज को पीएम मोदी और मोदी सरकार से काफी उम्मीद है। हालांकि बैड लोन को लेकर उन्होंने चिंता जताई है और कहा है कि यह समस्या इतनी जल्दी नहीं सुलझने वाली है। इकनॉमिक टाइम्स सीईओज पोल में शमिल होनेो वाले इन सीईओज ने कहा है कि उम्मीद है कि सरकार जल्द इसका समाधान निकालेगी। इस सर्वे में आईटी से लेकर मेटल और हेवी इंजिनियरिंग सेक्टर सीईओज ने हिस्सा लिया।

Comments
English summary
PM Modi get 70 percent marks by India Ink report.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X