क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वो 6 जगह, जहां अगले 72 घंटों तक मान्य होंगे 500-1000 के नोट

सरकार ने जहां इन नोटों को बदलने के लिए एक समय सीमा तय कर दी है। तो आइए जानते हैं कि वो कौन सी जगह हैं, जहां ये नोट अगले 72 घंटों तक मान्य होंगे।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले तक किसी को उम्मीद नहीं थी कि 500 और 1000 रुपए के नोटों को लेकर इतना बड़ा फैसला लिया जाएगा। 500 और 1000 रुपए के नोट आज रात 12 बजे के बाद बंद हो जाएंगे।

money

500 और 1000 रुपए के नोट को लेकर बड़ा फैसला

सरकार के इस फैसले के बाद अब हर शख्स के मन में एक ही सवाल है कि उसके पास रखे 500 और 1000 रुपए के नोटों का क्या होगा? हालांकि इस फैसले से घबराने की जरूरत बिल्कुल नहीं है।

<strong> आपके पास हैं 500 और 1,000 के नोट तो इन बातों को रखिए ध्‍यान</strong> आपके पास हैं 500 और 1,000 के नोट तो इन बातों को रखिए ध्‍यान

सरकार ने जहां इन नोटों को बदलने के लिए एक समय सीमा तय कर दी है, वहीं कुछ जगह ऐसी भी हैं जहां अगले 72 घंटों तक ये नोट मान्य होंगे। तो आइए जानते हैं कि वो कौन सी जगह हैं, जहां ये नोट अगले 72 घंटों तक मान्य होंगे।

<strong>जाली नोटों के इस्तेमाल पर रोक के लिए लिया गया फैसला: आरबीआई गवर्नर</strong>जाली नोटों के इस्तेमाल पर रोक के लिए लिया गया फैसला: आरबीआई गवर्नर

अगले 72 घंटे तक इन जगहों पर मान्य होंगे ये नोट

1- सरकार ने अस्पतालों को 500 और 1000 के नोटों पर प्रतिबंध के दायरे से फिलहाल बाहर रखा है। यानि अस्पतालों में 500 और 1000 रुपए के वर्तमान नोट अगले 72 घंटों तक स्वीकार किए जाएंगे।

2- इसके अलावा रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर, सरकारी बसों के टिकट काउंटर और हवाई यात्रा के टिकट काउंटर को भी प्रतिबंध के दायरे से फिलहाल छूट गई है। मतलब आप इन जगहों पर अगले 72 घंटों तक 500 और 1000 रुपए के नोट चला सकते हैं।

3- सरकारी तेल कंपनियों द्वारा अधिकृत किए गए पेट्रोल पंप और गैस स्टेशनों पर भी अगले 72 घंटों तक 500 और 1000 के वर्तमान नोट स्वीकार किए जाएंगे।

<strong>500-1000 के नोट बंद, सोशल मीडिया ने कहा- सर्जिकल स्ट्राइक ऑन ब्लैकमनी</strong>500-1000 के नोट बंद, सोशल मीडिया ने कहा- सर्जिकल स्ट्राइक ऑन ब्लैकमनी

4- इनके अलावा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अधिकृत को-ऑपरेटिव स्टोर पर भी 500 और 1000 के नोट अगले 72 घंटों तक मान्य होंगे।

5- राज्य सरकारों द्वारा संचालित दूध के स्टोर पर भी अगले 72 घंटों तक ये नोट मान्य होंगे।

6- इनके अलावा शमशान घाट पर भी अगले 72 घंटों तक 500 और 1000 रुपए के नोट स्वीकार किए जाएंगे।

English summary
6 places, where 500 and 1000 rupee note will accept for 72 hours.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X