क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव: मोदी-शाह पूर्वांचल में प्रियंका गांधी का तोड़ेंगे तिलिस्म, 10 दिन में कई रैलियों और कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Google Oneindia News

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश पर पूरे देश की नजरें टिकी हैं। बसपा-सपा के गठबंधन ने आगामी चुनाव को पहले से ही दिलचस्प बना दिया है। सपा-बसपा गठबंधन के बाद कांग्रसे भी सूबे में फ्रंटफुट भी खेलने को तैयार है। प्रियंका गांधी की सक्रिय राजनीति में एंट्री और पूर्वी यूपी की उन्हें जिम्मेदारी मिलने के बाद तेजी से राजनीतिक समीकरण बदल रहे हैं। इसी कड़ी में प्रियंका ना केवल कार्यकर्ताओं में उत्साह भर रही हैं बल्कि नए साथियों की तलाश भी कर रही हैं। अपना दल(सोनेलाल) की संरक्षक अनुप्रिया पटेल से उनकी मुलाकात को उसी से जोड़ा जा रहा है। दरअसल अनुप्रिया उनकी पार्टी की अनदेखी से भाजपा से नाराज हैं। इसी बीच भाजपा ने भी प्रियंका गांधी के ईस्ट यूपी में पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इसकी जिम्मेदारी अपने कंधो पर ली है।

मोदी-शाह करेंगे ईस्ट यूपी का दौरा

मोदी-शाह करेंगे ईस्ट यूपी का दौरा

पीएम मोदी और शाह 23 फरवरी से 3 मार्च तक पूर्वी यूपी के कई जिलों का दौरा करेंगे। इसमें उनकी रणनीति 2019 के चुनाव में पूर्वाचंल में 2014 का प्रदर्शन दोहराने पर फोकस होगी। सूत्रों के मुताबिक इस दौरे में भाजपा की रणनीति आगामी चुनाव में पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के पड़ने वाले प्रभाव को कम करने की है। इस साल जनवरी में राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया था। ये कांग्रेस के लिए गेमचेंजर के तौर पर देखा जा रहा है। मोदी- शाह, प्रियंका गांधी के प्रभाव का मुकाबला करने और पूर्वी क्षेत्र में भाजपा की लहर को बनाए रखने के लिए एक साथ कई कार्यक्रम करेंगे। दोनों नेता ईस्ट यूपी के काशी, अवध और पूर्वांचल क्षेत्र में कई रैलियां और मीटिंग करेंगे। इसके अलावा वो किसानों के लिए कई सरकारी स्कीमों का ऐलान भी इस दौरान करेंगे।

प्रियंका का प्रभाव कम करने की कोशिश

प्रियंका का प्रभाव कम करने की कोशिश

अमित शाह 23 फरवरी को लखनऊ में सहकारी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसी दिन वो योगी के गढ़ गोरखपुर में में बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे। वहीं पीएम मोदी 24 फरवरी को गोरखपुर में बीजेपी किसान मोर्चा के अधिवेशन पहुंचेंगे। वो किसानों को उनके लिए सरकार द्वारा चलाई गई उपलब्धियों के बारे में बताएंगे। इसी दिन पीएम मोदी गोरखपुर में 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' के तहत देश के 12 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में योजना की पहली किस्त के रूप में 2 हजार रुपये सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे।गौरतलब है कि अंतरिम बजट में मोदी सरकार ने इस योजना का ऐलान किया था। इस योजना के तहत उन लघु एवं सीमांत किसानों को, जिनकी जमीन 2 हेक्टेयर से कम हैं उन्हें साल में 6000 रुपये की सरकारी मदद दी जाएगी।

3 मार्च को राहुल के गढ़ में करेंगे रैली

3 मार्च को राहुल के गढ़ में करेंगे रैली

पीएम मोदी 24 फरवरी को कुंभ में स्नान करेंगे। गौरतलब है कि शाह से लेकर योगी आदित्यनाथ और कई भाजपा के केंद्रीय मंत्री और नेता कुंभ में स्नान कर चुके हैं। ये भाजपा के भारतीय सांस्कृतिक विरासत के एजेंडे को धार देगा। मोदी राहुल के संसदीय क्षेत्र अमेठी का 3 मार्च को दौरा करेंगे। यहां वो कई योजनाओं के उद्धघाटन के साथ एक चुनावी रैली को भी संबोधित करेंगे। वहीं अमित शाह 26 फरवरी को कमल ज्योति योजना के लाभार्थियों के घर पर दीप प्रज्ज्वलित करेंगे। प्रियंका गांधी के पास यूपी के अवध और पूर्वांचल इलाके की 41 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी है. प्रियंका इन सभी सीटों पर कांग्रेस खोई की सियासी जमीन वापस पाने में जुटी हैं।

Comments
English summary
PM Modi and Amit Shah to visit east uttar pradesh to counter Priyanka Gandhi effect
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X