क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Mann ki Baat Highlights: कोरोना की नई wave से भारत सफलता के साथ लड़ रहा है: PM मोदी

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 30 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साल 2022 में पहली बार अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये देशवासियों को संबोधित किया। आज यह रेडियो कार्यक्रम सुबह 11 बजे की जगह आधे घंटे विलंब यानी की 11.30 बजे प्रसारित हुआ क्योंकि आज महात्‍मा गांधी की पुण्य तिथि है, इसलिए आज पीएम पहले बापू को उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण किया और उसके बाद उन्होंने 'मन की बात' लोगों से की।

Recommended Video

Mann ki Baat कार्यक्रम में क्या बोले PM Narendra Modi, जानें संबोधन की बड़ी बातें | वनइंडिया हिंदी
 Mann ki Baat Highlights: बोले पीएम मोदी-शहीदों का योगदान अमर है

इस कार्यक्रम को टीवी, फेसबुक, ट्विटर पेज, You Tube और मोबाइल एप पर भी लाइव प्रसारित किया गया। बता दें कि आज 'मन की बात' का 85 वां संस्करण था । मालूम हो कि ये कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होता है।

पढ़ें कार्यक्रम के मुख्य अंश

  • पीएम मोदी ने कहा, 'स्वच्छता अभियान' को हमें भूलना नहीं है, सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान को हमें और तेज़ी लानी जरूरी है
  • वोकल फॉर लोकल का मंत्र ये हमारी जिम्मेदारी है, हमें आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए जी-जान से जुटे रहना है: PM मोदी
  • उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए ये भी गर्व की बात है कि अब तक करीब-करीब साढ़े चार करोड़ बच्चों ने कोरोना Vaccine की dose ले ली है।
  • मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की नई wave से भारत बहुत सफलता के साथ लड़ रहा है।
  • इस परेड में President's Bodyguards के चार्जर घोड़े विराट ने अपनी आख़िरी परेड में हिस्सा लिया: पीएम मोदी
  • हम हम हर चेतन जीव से प्रेम का संबंध बना लेते हैं।ऐसा ही एक दृश्य हमें इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में भी देखने को मिला।
  • उन्होंने कहा कि हमारे इन्ही संस्कारों की झलक अभी हाल ही में तब दिखी, जब मध्यप्रदेश के Pench Tiger Reserve में एक बाघिन ने दुनिया को अलविदा कर दिया।
  • मन की बात में पीएम मोदी बोले-प्रकृति से प्रेम और हर जीव के लिए करुणा, ये हमारी संस्कृति भी है और सहज स्वभाव भी है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि ये हमारे देश के अनसंग हीरोज हैं, जिन्होंने साधारण परिस्थितियों में असाधारण काम किए हैं।
  • पीएम मोदी ने कहा कि देश में अभी पद्म सम्मान की घोषणा हुई है। पद्म पुरस्कार पाने वालों में कई ऐसे नाम भी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।
  • पीएम मोदी ने कहा कि ये पुरस्कार उन बच्चों को मिले जिन्होंने छोटी सी उम्र में साहसिक और प्रेरणादायी काम किए हैं। हमें अपने घरों में इन बच्चों के बारे में बताना चाहिए।

नोएडा और जेवर में आचार संहिता का उल्लंघन, सपा-RLD के प्रत्याशियों ने रैली में डीजे बजाकर उड़ाए नोटनोएडा और जेवर में आचार संहिता का उल्लंघन, सपा-RLD के प्रत्याशियों ने रैली में डीजे बजाकर उड़ाए नोट

  • पीएम मोदी ने कहा कि अमृत महोत्सव के आयोजनों के बीच देश में कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पुरस्कार दिए गए। इनमें से एक है प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार।: PM
  • पीएम मोदी ने कहा कि हमने देखा कि इंडिया गेट के समीप अमर जवान ज्योति और पास में ही राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर प्रज्जवलित ज्योति को एक किया गया। जिसे देखकर हर भारतवासी भावुक हो उठा।'शहीदों का योगदान अमर है'
  • 'मन की बात' में पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया गेट पर नेताजी की ​​डिजिटल प्रतिमा स्थापित की गई है, इसका देश ने जिस प्रकार से स्वागत किया, हर देशवासी ने जिस प्रकार की भावनाएं प्रकट कीं उसे हम कभी भूल नहीं सकते हैं।
  • 'मन की बात' में पीएम मोदी ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले हमने गणतंत्र दिवस भी मनाया, दिल्ली में राजपथ पर हमने देश के शौर्य और सामर्थ्य की जो झांकी देखी उसने सबको गर्व और उत्साह से भर दिया है।
  • मन की बात में बोले पीएम मोदी- एक करोड़ बच्चों ने मुझे अपने मन की बात लिखकर भेजी है।
  • 'मन की बात' में पीएम मोदी ने कहा कि, आज का दिन बापू की शिक्षा को याद करने का दिन है।
  • 'मन की बात' में पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर बापू को याद किया।

Comments
English summary
PM Narendra Modi addressed the nation at 11.30 am in the 85th episode of Mann ki Baat , Read Highlights.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X