क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका-ईरान में तनातनी से लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिका के हवाई हमले में ईरान के सैन्य अधिकारी के मारे जाने के बाद लगातार तीसरे दिन कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। शुक्रवार को क्रूड ऑयल की कीमतें 4.5 फीसद बढ़कर 69.23 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई। वहीं रुपया भी 42 पैसे गिरकर डेढ़ महीने के निचले स्तर 71.80 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कच्चे तेल के दाम बढ़ने और रुपए के गिरने के बाद भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है।

तीन दिनों में 44 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल

तीन दिनों में 44 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल

नए साल में अब तक देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 31 पैसे जबकि डीजल 44 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई जोरदार तेजी के बाद आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम और बढ़ सकते हैं। तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 10 पैसे जबकि चेन्नई में 11 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि कर दी। डीजल का दाम दिल्ली और कोलकता में 15 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया है।

भारत 80 फीसदी से अधिक कच्चे तेल की जरूरत आयात पर निर्भर

भारत 80 फीसदी से अधिक कच्चे तेल की जरूरत आयात पर निर्भर

क्रूड महंगा होगा तो देश में महंगाई बढ़ेगी। भारत 80 फीसदी से अधिक कच्चे तेल की जरूरत आयात से पूरी करता है। थोक महंगाई में क्रूड का बड़ा योगदान है। कई सेक्टर क्रूड पर टिके हुए हैं। क्रूड महंगा होगा तो पेट्रोल व डीजल भी महंगे हो जाएंगे। इससे माल ढुलाई पर खर्च बढ़ेगा और खुदरा महंगाई बढ़ेगी। उधर महंगे क्रूड का इकोनॉमी पर बुरा असर दिखने से विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से पूंजी निकालना शुरू कर देंगे। इससे बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा सकती है।

 शनिवार 4 दिसंबर 2020 की रेट लिस्ट

शनिवार 4 दिसंबर 2020 की रेट लिस्ट

ईराक के बगदाद एयरपोर्ट पर गुरुवार देर रात अमेरिकी ड्रोन्स ने रॉकेट से हमला कर दिया। इसमें ईरान की इलीट कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी और इराक के ईरान समर्थित संगठन- पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स (पीएमएफ) के कमांडर अबु महदी अल-मुहंदिस समेत 8 लोगों की मौत हो गई। व्हाइट हाउस के मुताबिक, जनरल कासिम मध्य-पूर्व में अमेरिकी राजनयिकों और इराक में सैनिकों को मारने की साजिश रच रहे थे।

शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीजल (रुपये/लीटर)
दिल्ली 75.45 68.4
मुंबई 81.04 71.72
कोलकाता 78.04 70.76
चेन्नई 73.28 78.39

महाराष्ट्र सरकार में विभागों पर घमासान, शिवसेना के मंत्री ने दिया इस्तीफा, पार्टी ने किया खंडनमहाराष्ट्र सरकार में विभागों पर घमासान, शिवसेना के मंत्री ने दिया इस्तीफा, पार्टी ने किया खंडन

Comments
English summary
Petrol, Diesel Prices Rise For Third Straight Day Amid Tensions Between US Iran
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X