क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Netflix: नेटफ्लिक्स देखना है तो करना होगा भुगतान, पासवर्ड शेयरिंग के जरिए नहीं देख सकेंगे फ्री में

netflix password sharing: नेटफ्लिक्स ने बताया कि अब यूजर्स अपने परिवार से बाहर के लोगों के साथ पासवर्ड शेयरिंग नहीं कर पाएंगे। अगर वो ऐसा करते है तो उपयोगकर्ताओं को ज्यादा भुगतान करना होगा।

Google Oneindia News
Netflix

Netflix: पासवर्ड शेयरिंग के जरिए आपके सबसे अच्छे दोस्त अब नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज और फिल्म अपने टीवी या मोबाइल पर नहीं देख पाएंगे। जी हां...आपके नेटफ्लिक्स खाते से आपके सबसे अच्छे दोस्तों को निकाल दिया जाएगा। क्योंकि, स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने पासवर्ड शेयरिंग पर नकेल कसना शुरू कर दिया है।

नेटफ्लिक्स की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि नेटफ्लिक्स का पासवर्ड अपने परिवार से बाहर के लोगों के साथ शेयर करने वाले उपयोगकर्ताओं को अब भुगतान करना होगा। नेटफ्लिक्स ने यह कदम उठाने के पीछे अपनी मंशा भी स्पष्ट कर दी है। नेटफ्लिक्स की मानें तो उसने ऐसा अपने राजस्व को बढ़ाने के लिए किया है।

स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने अपने एक बयान में कहा, 'नेटफ्लिक्स खाता एक घर के उपयोग के लिए है।' नेटफ्लिक्स ने दावा करते हुए कहा कि वो हमेशा से पासवर्ड शेयरिंग करने के खिलाफ नहीं था। कंपनी ने साल 2017 में एक ट्वीट करते हुए कहा था कि, 'Love is sharing a password.'

तो वहीं, अब नेटफ्लिक्स ने कहा कि दोस्तों और परिवार के साथ अपना नेटफ्लिक्स अकाउंट शेयर कर रहे लोग अब घर के बाहर के लोगों के साथ अपना प्रोफाइल शेयर नहीं कर पाएंगे। अगर आप अपना नेटफ्लिक्स अकाउंट अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ शेयर करते हैं, तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा।

दरअसल, नेटफ्लिक्स ने दावा करते हुए कहा कि यूजर्स द्वारा अपने नेटफ्लिक्स अकाउंट को शेयर करने से कंपनी की कमाई में कमी आती है। बता दें, नेटफ्लिक्स ने पिछले साल पासवर्ड शेयरिंग पर नकेल कसने की अपनी भी मंशा जाहिर की थी। नेटफ्लिक्स OTT प्लेटफॉर्म के रूप में काफी पॉपुलर है।

नेटफ्लिक्स का पासवर्ड लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ बांट लेते हैं, जिससे नेटफ्लिक्स को अपने सबसक्राइबर्स को बढ़ाने में काफी दिक्कत हो रही है। सबसक्राइबर्स की कमी होने की वजह से उसे नए विज्ञापन मिलने में काफी परेशानी का सामने करना पड़ रहा है।

Netflix ने कहा कि एक साथ रहने वाले लोगों के लिए नेटफ्लिक्स अकाउंट शेयर करना और मल्टीपल स्ट्रीम जैसी सुविधाएं मौजूद हैं, लेकिन लोगों को कई बार नहीं पता होता है कि वह अपना अकाउंट किसके साथ शेयर कर सकते हैं।

आज 100 मिलियन से अधिक फैमली अपने Netflix अकाउंट को शेयर कर रहे हैं। इस कारण हमें नए टीवी शो और फिल्मों को बनाने में दिक्कत होती है। नेटफ्लिक्स की तरफ से कहा गया है कि यह अकाउंट शेयरिंग को सीमित करने जा रहा है।

नेटफ्लिक्स ने कहा कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, मैक्सिको और ब्राजील सहित 103 देशों और क्षेत्रों में ग्राहकों को खाता साझा करने के बारे में ईमेल भेज रहा था। ईमेल के मुताबिक, एक नेटफ्लिक्स अकाउंट का इस्तेमाल सिर्फ एक घर में ही किया जाना चाहिए।

यदि कोई भुगतान करने वाला ग्राहक अपने घर के बाहर किसी सदस्य को जोड़ना चाहता है, तो उसे अतिरिक्त शुल्क देना होगा। नेटफ्लिक्स ने शुल्क के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह शुल्क यूएस में $8 प्रति माह है। यूके में नेटफ्लिक्स ग्राहकों से अतिरिक्त सदस्य स्लॉट के लिए हर महीने £4.99 चार्ज करेगा।

हालांकि, एक ही घर के लोग नेटफ्लिक्स अकाउंट शेयर करना जारी रख सकते हैं और यात्रा के दौरान विभिन्न उपकरणों पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। नेटफ्लिक्स को कैसे पता चलेगा कि आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ पासवर्ड साझा कर रहे हैं?

ये भी पढ़ें:- Wrestlers protest: कैंडल मार्च के बाद पहलवानों की हुंकार, 28 मई को नई संसद के सामने प्रदर्शन का ऐलानये भी पढ़ें:- Wrestlers protest: कैंडल मार्च के बाद पहलवानों की हुंकार, 28 मई को नई संसद के सामने प्रदर्शन का ऐलान

इस सवाल के जवाब में कंपनी ने कहा, "हम आईपी एड्रेस, डिवाइस आईडी और अकाउंट एक्टिविटी जैसी जानकारी का इस्तेमाल यह निर्धारित करने के लिए करते हैं कि आपके अकाउंट में साइन इन किया गया डिवाइस आपके नेटफ्लिक्स हाउसहोल्ड का हिस्सा है या नहीं।

हम आपके उपकरणों के सटीक भौतिक स्थान को निर्धारित करने का प्रयास करने के लिए GPS डेटा एकत्र नहीं करते हैं। अगर कोई नेटफ्लिक्स हाउसहोल्ड सेट नहीं किया गया है, तो हम आईपी एड्रेस, डिवाइस आईडी और अकाउंट एक्टिविटी के आधार पर आपके लिए अपने आप एक सेट कर देंगे।

Comments
English summary
password sharing will not be easy on netflix india in hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X