क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत से लगी सीमा पर 600 टैंक तैनात करेगा पाकिस्‍तान

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान की सेना 600 टैंक खरीदने की तैयारी कर रही है। खुफिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्‍तान की सेना इन 600 टैंकों को भारत से लगी सीमा पर तैनात कर सकती है। टैंक खरीद के लिए पाकिस्‍तान की नजर रूस पर लगी है, जहां से वह बड़ी संख्‍या में टी-90 खरीदने के लिए जुटा है। टी-90 टैंक बेहद सशक्‍त माने जाते हैं। ये टैंक भारतीय सेना के पास भी हैं। टैंकों के अलावा पाकिस्तानी सेना 150MM एसपी माइक-10 गन्‍स भी खरीद रही है। इटली से पाकिस्‍तान अब तक 120 गन्स की डिलिवरी भी चुका है। ऐसा बताया जा रहा है कि पाकिस्‍तानी सेना कुल 245 गन्‍स खरीदने जा रही है।

भारत से लगी सीमा पर 600 टैंक तैनात करेगा पाकिस्‍तान

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्‍तानी सेना का प्रयास है कि वह कम से कम 360 टैंक की खरीदारी करे और तकरीबन 250 टैंक चीन की मदद से देश में ही बनाए। 360 टैंकों की खरीदारी के लिए पाकिस्‍तानी की नजरें रूस पर टिकी हैं। वह चीन के सहयोग से रूस के साथ बड़ी डील करने में जुटा है। रूस लंबे समय से भारत का बड़ा रक्षा सहयोगी रहा है। पिछले कुछ वर्षों से भारत-अमेरिका के बढ़ते रिश्‍तों की वजह से पाकिस्‍तान अब रूस की ओर कदम बढ़ा रहा है। चीन पहले से ही रूस का बेहद करीबी है, ऐसे में उसे रूस से मदद मिलने में आसानी होगी।

पाकिस्‍तानी सेना बख्तरबंद कोर को मजबूत करने के लिए टैंक खरीद का कदम उठा रही है। रक्षा मामलों के विशेषज्ञ मानते हैं कि पाकिस्तान की थल सेना बख्तरबंद रेजीमेंट के आधुनिकीकरण के लिए समयबद्ध तरीके से कर रही है, जबकि भारत में यह प्रक्रिया लंबित पड़ी है। भारतीय थल सेना के बख्तरबंद रेजीमेंट के आधुनिकीकरण की धीमी प्रक्रिया की जांच हो रही है।

भारतीय सेना की बख्तरबंद रेजीमेंट में मुख्य रूप से टी- 90, टी -72 और अर्जुन टैंक शामिल हैं। ऐसे में भारत को पाकिस्‍तान पर तो अभी बढ़त हासिल है, लेकिन चीन के मुकाबले में हम काफी पीछे हैं। चिंता की बात यह भी है कि पाकिस्‍तान जल्‍द से जल्‍द भारत और उसके बीच मौजूद गैप को भरने की तैयारी कर रहा है।

भारतीय थल सेना के पास 67 बख्तरबंद रेजीमेंट हैं, जबकि पाकिस्तान की थल सेना के पास करीब 51 रेजीमेंट हैं। पाकिस्तान के 70 प्रतिशत टैंक रात में भी मूवमेंट की क्षमता रखते हैं। पाकिस्‍तान टी - 90 टैंकों के अलावा, चीनी वीटी- 4 टैंक तथा यूक्रेन से अपलोड- पी टैंक हासिल करने की प्रक्रिया में है। इसके लिए पाकिस्‍तानी सेना परीक्षण प्रक्रिया शुरू भी कर चुकी है।

Comments
English summary
Pakistan procuring 600 tanks to strengthen capability along border with India: Intelligence Sources .
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X