क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अरुण जेटली बोले, निवेशकों को मिलेगा फ्लैट, सरकार समझती है दर्द

जेपी बिल्डर्स के दीवालिया घोषित ने बाद से ही फ्लैट खरीदार कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच जेपी के बाद अब दूसरे बड़े बिल्डर आम्रपाली ग्रुप के भी दीवालिया होने की आशंका है।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि नोएडा में प्रदर्शन कर रहे होम बॉयर्स के प्रति सरकार पूरी सहानुभूति रखती है और उनका दर्द समझ रही है। वित्त मंत्री ने कहा है कि सरकार यह सुनिश्चित कराएगी कि जिन लोगों ने फ्लैट बुक कराया है, उन्हें बिल्डर के दिवालिया घोषित होने के बावजूद घर मिले।

 होम बॉयर्स के दुश्मनों से सरकार दिलाएगी घर

जेपी ग्रुप से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदने वालों लाखों निवेशकों को सरकार ने भरोसा दिलाया है कि कानून अपना काम करेगा और जिन्होंने घर खरीदा है उनको घर जरुर मिलेगा।अपनी जिंदगी भर की कमाई से एक अदद आशियाने की उम्मीद लगाए बैठे खरीदारों से अरुण जेटली ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कराएगी कि जिन लोगों ने फ्लैट बुक कराया है, उन्हें बिल्डर के दिवालिया घोषित होने के बावजूद घर मिलना मिले। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा, खरीदारों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

आपको बता दें कि जेपी बिल्डर्स के दीवालिया घोषित ने बाद से ही फ्लैट खरीदार कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच जेपी के बाद अब दूसरे बड़े बिल्डर आम्रपाली ग्रुप के भी दीवालिया होने की आशंका है। ऐसे में लोगो आम्रपाली ग्रुप के खिलाफ भी प्रदर्शन कर रहे हैं। जेपी और आम्रपाली को मिलाकर करीब 50 हजार लोगों के फ्लैट फंसे हुए हैं। इन लोगों ने करीब 7-8 साल पहले फ्लैट की बुकिंग कराई थी, लेकिन बिल्डर्स ने अब तक उन्हें फ्लैट नहीं दिए हैं।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक जेपी इंफ्रा, आम्रपाली में फ्लैट बुक कराने वालों को राहत संभव है। सरकार ग्राहकों को राहत देने के विकल्प पर विचार कर रही है। अधूरे प्रोजेक्ट्स पूरा करने के लिए एसेट बेचे जा सकते हैं। सरकारी एजेंसियों के जरिए भी प्रोजेक्ट पूरा कराने पर विचार किया जा रहा है। इस मुद्दे पर सरकार कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय के साथ चर्चा कर सकती है। माना जा रहा है कि इनसॉल्वेंसी एंड बैंकिंग कोड के नियमों के तहत एसेट बिक्री के लिए रास्ता निकाला जा सकता है।

Comments
English summary
Our full sympathy with agitating Jaypee flat buyers: Arun Jaitley
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X