क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Omicron Test Kit: 12 जनवरी से दुकानों में मिलेगी, कीमत और पूरी डिटेल जानिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 7 जनवरी: 12 जनवरी से ओमिक्रॉन की जांच आसान होने वाली है और सामान्य आरसी-पीसीआर टेस्ट की तरह इसकी रिपोर्ट भी कुछ ही घंटों में मिल सकती है। ओमिक्रॉन की जांच के लिए एक स्वदेशी टेस्ट किट विकसित की गई है, जिसके इस्तेमाल के बाद जीनोम सिक्वेंसिग का लफड़ा ही खत्म होने जा रहा है। ओमिश्योर टेस्ट किट को मंजूरी मिलने के बाद कंपनी इसे बाजारों में लॉन्च करने के लिए तैयार है और इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है। सबसे बड़ी बात ये है कि ओमिश्योर टेस्ट किट से यह फौरन पता लगाया जा सकेगा कि मरीज डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित है या उसे ओमिक्रॉन वेरिएंट वाले नए वायरस ने जकड़ रखा है। यानी उसी के हिसाब से इलाज शुरू करने में देरी नहीं होगी।

ओमिक्रॉन के लिए ओमिश्योर टेस्ट किट

ओमिक्रॉन के लिए ओमिश्योर टेस्ट किट

12 जनवरी से बाजारों में ओमिक्रॉन टेस्ट किट उपलब्ध होगी। ओमिश्योर टेस्ट किट कोविड के ओमिक्रॉन वेरिएंट का पता लगाने में सक्षम है। भारत में बनी इस नई ओमिक्रॉन टेस्ट किट को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने मंजूरी दी है। सरकार को उम्मीद है कि इस टेस्ट किट की सहायता से कोविड पॉजिटिव सैंपल के जीनोम सिक्वेंसिंग करवाने का भार कम होगा। अभी कोविड की आरटी-पीसीआर टेस्ट से सिर्फ संक्रमण होने या ना होने की जांच हो पाती है। ओमिक्रॉन का संक्रमण है या नहीं, इसके लिए पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की आवश्यकता पड़ती है। आरटी-पीसीआर टेस्ट से डेल्टा या ओमिक्रॉन वेरिएंट का अंतर नहीं पता चलता।

जीनोम सिक्वेंसिंग की जरूरत खत्म होगी

जीनोम सिक्वेंसिंग की जरूरत खत्म होगी

ओमिश्योर टेस्ट किट टाटा मेडिकल एंड डायग्नॉस्टिक सेंटर ने विकसित की है। यह ऐसा पहला टेस्ट है जो कोविड के ओमिक्रॉन और डेल्टा वेरिएंट में आसानी से अंतर कर सकता है और वह भी बहुत कम वक्त में। जबकि जीनोम सिक्वेंसिंग में कई दिन लग जाते हैं। नैट हेल्थ के प्रेसिडेंट हर्ष महाजन ने ईटी से कहा है, 'अभी राज्य सरकारें एस-जीन का पता लगाने के लिए थर्मो फिशर टेस्ट किट का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो कि डेल्टा में नहीं होता। यह टेस्ट किट भारत में निर्मित नहीं होता है। नई टेस्ट किट ओमिश्योर में बहुत अधिक सटीकता है और यह वायरस को बेहतर तरीके से ट्रैक करने में मदद करेगी। ' उन्होंने कहा है कि '(अब) सभी पॉजिटिव सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी।'

Recommended Video

Omicron Symptoms: AIIMS ने बताए Omicron के पांच नए लक्षण, जानें कब कराएं टेस्ट | वनइंडिया हिंदी
ओमिश्योर टेस्ट किट की कीमत

ओमिश्योर टेस्ट किट की कीमत

टाटा एमडी ने ओमिश्योर टेस्ट किट की कीमत प्रति टेस्ट 250 रुपये फिक्स कर दी है, जो कि बाजार में उपलब्ध टेस्ट किट से सस्ती है। लेकिन, यह टेस्ट घर में नहीं हो सकता, इसलिए लैब चार्ज अलग से लग सकते हैं। टाटा एमडी के पास इस समय हर महीने 2,00,000 टेस्ट किट उत्पादन की क्षमता है। कंपनी इसे विदेशों में भी बेचने की योजना बना रही है और यूरोपियन यूनियन और अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन में इसके लिए आवेदन भी कर दिया है।

ओमिक्रॉन टेस्ट में कितना समय लगेगा ?

ओमिक्रॉन टेस्ट में कितना समय लगेगा ?

जैसा कि ओमिश्योर टेस्ट किट ओमिक्रॉन वेरिएंट की जांच के लिए सिर्फ आरटी-पीसीआर टेस्ट पर निर्भर है, इसलिए इसके इस्तेमाल से जीनोम सिक्वेंसिंग में लगने वाला पूरा समय बच जाता है। ओमिश्योर टेस्ट में सैंपल लेने से लेकर आरएनए निकालने तक की पूरी प्रक्रिया 3 से 4 घंटे में पूरी हो जाती है और रिपोर्ट मिल जाती है।

इसे भी पढ़ें- 45 करोड़ साल पुराना यह समुद्री जीव दे सकता है भविष्य के ओमिक्रॉन से सुरक्षा, वैज्ञानिकों को मिला अहम सुरागइसे भी पढ़ें- 45 करोड़ साल पुराना यह समुद्री जीव दे सकता है भविष्य के ओमिक्रॉन से सुरक्षा, वैज्ञानिकों को मिला अहम सुराग

देश में अबतक ओमिक्रॉन के कुल 3,007 केस

देश में अबतक ओमिक्रॉन के कुल 3,007 केस

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह 9.34 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में ओमिक्रॉन संक्रमण के कुल मामले 3,007 तक पहुंच चुके हैं, जिनमें से 1,199 डिस्चार्ज हो चुके हैं या स्वस्थ हो चुके हैं या फिर माइग्रेट कर चुके हैं। ओमिक्रॉन के मामलों में सबसे आगे महाराष्ट्र है और उसके बाद दिल्ली ने अपनी रफ्तार बनाई हुई है। कुल मिलाकर सुबह तक देश में कोविड के ऐक्टिव केस लोड बढ़कर 3,71,363 हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 1,17,100 नए संक्रमण दर्ज किए गए हैं।

Comments
English summary
Omisure test kit will be available in the markets from January 12 to test Omicron, priced at just Rs 250 and report within 4 hours
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X