क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में 30 फीसदी से ज्यादा युवा हैं बेरोजगार, OECD की रिपोर्ट से खुलासा

देश में 30 फीसदी युवा आबादी 15 से 29 साल के बीच की है और उसके पास न तो रोजगार है और न ही पर्याप्त शिक्षा या ट्रेनिंग।

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले दोगुनी रफ्तार से आगे बढ़ रही है लेकिन नौकरी देने के मामले में देश की हालत खराब है। OCED की रिपोर्ट के मुताबिक, हालिया वित्तीय वर्ष में भारत की विकास दर 7 फीसदी रही है। लेकिन रोजगार के का आंकड़ा लगातार गिरा है और देश में नई नौकरियों में बारी गिरवाट देखने को मिली है। जबकि दूसरे देशों में अच्छी खासी नौकरियों को विकल्प हैं।

देश में 30 फीसदी से ज्यादा युवा हैं बेरोजगार, OECD की रिपोर्ट से खुलासा

नहीं आ रहे रोजगार के नए अवसर
देश में 30 फीसदी युवा आबादी 15 से 29 साल के बीच की है और उसके पास न तो रोजगार है और न ही पर्याप्त शिक्षा या ट्रेनिंग। यह OECD के आंकड़ों के औसत मानक का भी दोगुना और चीन से तीन गुना है। NEET का कॉन्सेप्ट अभी नया है। OECD के मुताबिक, बेरोजगार, बिना पढ़े-लिखे युवाओं की संख्या ही असल में बड़ी समस्या है। लगातार आबादी बढ़ रही है लेकिन रोजगार के अवसर नहीं हैं। READ ALSO: यूपी में बीजेपी को आई जीत की आहट, ये हैं CM पद के दावेदार

कानून की वजह से भी मुश्किल
OECD की इंडिया डेस्क के प्रमुख और वरिष्ठ अर्थशास्त्री इसाबेल्ले जौमार्ड ने कहा, 'युवा बेरोजगार और कम पढ़े-लिखे इसलिए हैं क्योंकि उनके पास बेहतर नौकरियों के विकल्प नहीं हैं। सिस्टम नौकरियां नहीं ला रहा है। भारत में श्रम कानून काफी जटिल है, शिक्षा और ट्रेनिंग में सही ये काम नहीं हो रहा। दूसरी अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले भारत में नियम-कानून अड़चन ज्यादा पैदा करते हैं।' READ ALSO: गर्भपात के बाद फेंके गए 19 बच्चियों के भ्रूण मिलने से सनसनी

राज्य सरकारों को भी करना होगा सहयोग
मौजूदा सरकार हालात में सुधार लाने की कोशिश कर रही है। सरकार ने कुछ कदम भी उठाए हैं ताकि पारदर्शिता बढ़े और प्रशासन बेहतर हो। सरकार श्रम कानून में फेरबदल करके नौकरियों के लिए सुलभ कर सकती है। सबसे ज्यादा जरूरत है श्रम कानूनों में फेरबदल और राज्यों के सहयोग की। राज्य सरकारों को भी योगदान देना होगा कभी रोजगार के अवसर बनेंगे।

Comments
English summary
OECD report claims more than 30 percent youth not employed in india.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X