क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

श्रीलंका पहला नहीं, पोलैंड में भी दो सगे भाई एक साथ रह चुके हैं राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री!

Google Oneindia News

बंगलुरू। लोकतांत्रिक प्रणाली में श्रीलंका संभवतः दूसरा ऐसा देश बन गया है, जहां राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की कुर्सी पर दो सगे भाई बैठने जा रहे हैं। गत 16 नवंबर को चुनाव जीतने के बाद श्रीलंका के नए-नए राष्ट्रपति चुने गए गोटाबाया राजपक्षे ने नए संसदीय चुनाव तक अपने बड़े भाई महिंदा राजपक्षे श्रीलंका के अगला प्रधानमंत्री नामित किया है।

Twin brother

महिंदा राजपक्षे जल्द ही श्रीलंका के अगले प्रधानमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगे, जो महिंदा पूर्व श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे का स्थान लेंगे। महिंदा अप्रैल, 2020 में श्रीलंका में होने वाले नए संसदीय चुनाव तक कार्यवाहक मंत्रिमंडल के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

गौरतलब है विपक्षी गोटाबाया राजपक्षे के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद पूर्व श्रीलंकाई प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने गत 20 नवंबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था ताकि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे नए संसदीय चुनाव तक अपनी पसंद के प्रतिनिधियों व नई सरकार नियुक्त कर सकें।

Twin brother

रनिल विक्रमसिंघे के इस्तीफे के बाद ही श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटाबाया ने बड़े भाई महिंदा राजपक्षे को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया है। रोचक तथ्य यह है कि महिंदा राजपक्षे वर्ष 2005 से 2015 तक यानी करीब एक दशक तक श्रीलंका के राष्ट्रपति पद पर रह चुके हैं।

ranil

हालांकि श्रीलंका के संविधान के अनुसार पूर्व श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे अप्रैल, 2020 में होने वाले नए संसदीय चुनाव तक अपने पद पर रह सकते थे, लेकिन उन्हें अपनी पार्टी के दवाब के चलते इस्तीफा सौंपना पड़ा, क्योंकि श्रीलंका के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद तुरंत बाद गोटाबाया राजपक्षे ने यह कार्यवाहक मंत्रिमंडल का संकेत दे दिया था।

Twin brother

राष्ट्रपति चुने जाने के बाद जारी पहले बयान में गोटाबाया राजपक्षे ने कहा था कि वो नए संसदीय चुनाव तक 15 सदस्यीय कार्यवाहक मंत्रिमंडल की नियुक्ति करेगी। चूंकि नए राष्ट्रपति संसदीय चुनाव होने तक कार्यवाहक मंत्रिमंडल नियुक्त कर सकें, इसलिए रनिल विक्रमसिंघे मंत्रिमंडल के कई सदस्यों ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था।

उल्लेखनीय है एक दशक पहले श्रीलंका में सक्रिय आतंकी संगठन लिट्टे के सफाए में श्रीलंका में चुने गए नए राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री पद के लिए नामित महिंदा राजपक्षे ने बड़ी भूमिका निभाई थी। वर्ष 2005 में जब महिंदा राजपक्षे श्रीलंका में पहली बार राष्ट्रपति चुन गए थे।

Twin brother

तब उन्होंने गोटाबाया को श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय में स्थायी रक्षा सचिव नियुक्त किया था। 1971 में सेना में हुए भर्ती हुए सैन्यकर्मी गोटाबाया के नेतृत्व में ही श्रीलंका में लिट्टे के खिलाफ सैन्य अभियान चलाया गया था। माना जाता है कि दोनों सगे भाइयों के चीन से काफी करीबी रिश्ते हैं।

Twin brother

वैसे, श्रीलंका पहला देश नहीं है, जहां दो सगे भाई देश के शीर्ष पदों पर एक साथ पहुंचे हैं। इससे पहले यूरोपियन देश पोलैंड में भी 10 जुलाई, 2006 को पोलैंड के राष्ट्रपति लेच काज़िनस्की ने अपने जुड़वां भाई जारोस्लाव काज़िनस्की को प्रधानमंत्री नियुक्त किया था जब लॉ एंड जस्टिस पार्टी (PiS) पार्टी ने 25 सितंबर, 2005 के चुनावों में बहुमत से जीत हासिल करने के बाद गठबंधन सरकार का गठन किया था।

हालांकि लेच काज़िनस्की ने जुड़वा भाई जारोस्लाव काज़िनस्की को एक वर्ष बाद प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया था,क्योंकि जारोस्लाव ने पहले प्रधानमंत्री पद लेने से इसलिए इनकार कर दिया था, क्योंकि वह राष्ट्रपति पद के लिए अपने भाई के अभियान में बाधा नहीं डालना चाहते थे।

Twin brother

लेकिन जैसे ही लिच ने 23 अक्टूबर, 2005 को एक चुनाव में जीत दर्ज की, उसके एक साल से भी कम समय के बाद लेच ने जुड़वा भाई जारोस्लाव को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित कर दिया ताकि सरकारी शक्ति उनके हाथ में रह सके।

यह भी पढ़ें- श्रीलंका के नवनियुक्त राष्ट्रपति 29 नवंबर को आएंगे भारत, पीएम मोदी ने दिया था न्योता

Comments
English summary
Sri Lanka is not the first country where two brothers have reached the top positions of the country together. Earlier in the European country Poland also, on July 10, 2006, Poland's President Lech Kazinski appointed his twin brother Jaroslav Kazinski as Prime Minister when the Law and Justice Party (PiS) Party won a majority in the September 25, 2005 elections. After the coalition government was formed.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X