क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गारंटी के साथ कह सकता हूं कि मंदिर-गुरुकुल में कभी नहीं मिलेंगे हथियार और ड्रग्स: बाबा रामदेव

Google Oneindia News

रांची। योग गुरु बाबा रामदेव ने मंदिर-मस्जिद को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि वो पूरे दावे और गांरटी के साथ कह सकते हैं कि अगर देशभर के सभी गुरुकुल में छापेमारी या तलाशी अभियान चलाया जाए तो वहां कोई भी हथियार और मादक पदार्थ (ड्रग) नहीं मिलेंगे।

'मंदिर-गुरुकुल में नहीं मिलेंगे हथियार और ड्रग्स'

'मंदिर-गुरुकुल में नहीं मिलेंगे हथियार और ड्रग्स'

बाबा रामदेव ने कहा कि दूसरों को भी इस बात की गारंटी देनी चाहिए कि मस्जिद और मदरसों में भी कुछ गैर-कानूनी नहीं होता है। दरअसल बाबा रामदेव ने यह बयान पतंजलि योगपीठ द्वारा संचालित आचार्यकुलम को लेकर उठे आरोपों पर दिया है।

यह पढ़ें: कोरोना वायरस से बचने के लिए बाबा रामदेव ने बताए ये अचूक उपाययह पढ़ें: कोरोना वायरस से बचने के लिए बाबा रामदेव ने बताए ये अचूक उपाय

'मस्जिद और मदरसों में कुछ भी गैर-कानूनी नहीं होता'

'मस्जिद और मदरसों में कुछ भी गैर-कानूनी नहीं होता'

बाबा ने कहा कि मुझे यह सब सुनकर बड़ा अटपटा लगा, मैं पहली बार यह सुन रहा हूं कि सभी मदरसों और मंदिरों में तलाशी हो, वैदिक स्कूलों, गुरुकुल और पतंजलि द्वारा संचालित आचार्यकुलम से लेकर शिशु मंदिर तक में छापेमारी हो, तो मैं गारंटी दे सकता हूं कि देश के किसी भी मंदिर या गुरुकुल में हथियार या ड्रग्स नहीं मिलेंगे, मस्जिद और मदरसों में कुछ भी गैर-कानूनी नहीं होता है।

आचार्यकुलम है वैदिक और आधुनिक शिक्षा पर आधारित स्कूल

आचार्यकुलम है वैदिक और आधुनिक शिक्षा पर आधारित स्कूल

मालूम हो कि आचार्यकुलम वैदिक और आधुनिक शिक्षा पर आधारित स्कूल है, जिसे पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार द्वारा चलाया जाता है, यह एक आवासीय शिक्षण संस्थान हैं, बाबा रामदेव ने कहा कि आचार्यकुलम में बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छी संस्कार दी जाती है। एक वर्ष में ही बच्चों के बीच आसमान जमीन का फर्क दिखने लगता है।

'देश को हिंदू-मुसलमान और मजहबी उन्माद के नाम पर मत लड़ाओ'

'देश को हिंदू-मुसलमान और मजहबी उन्माद के नाम पर मत लड़ाओ'

उन्होंने कहा- इस देश को हिंदू-मुसलमान और मजहबी उन्माद के नाम पर मत लड़ाओ, नहीं तो देश टूटेगा, अगर देश टूटा तो सबको हानि होगी। मैं किसी की आस्था पर प्रहार नहीं करता। न किसी से डरता हूं और न ही किसी को डराता हूं। आचार्यकुलम में आए रामदेव ने बच्चाें काे काेराेनावायरस से बचने के उपाय भी बताए।

यह पढ़ें: Yes Bank Scam: कभी IPL की ग्लैमरस 'मिस्ट्री गर्ल' कहलाती थीं राणा कपूर की ये बेटी, आज हैं सवालों के घेरे मेंयह पढ़ें: Yes Bank Scam: कभी IPL की ग्लैमरस 'मिस्ट्री गर्ल' कहलाती थीं राणा कपूर की ये बेटी, आज हैं सवालों के घेरे में

Comments
English summary
Yoga Guru Baba Ramdev said he can guarantee that no drugs or weapons will be found if gurukuls across the country was searched.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X