क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहुल गांधी से पूछा गया- क्या वापस बनेंगे कांग्रेस अध्यक्ष, तो दिया ये जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में जारी राजनीतिक उठापटक के साथ कांग्रेस एक बार फिर नेतृत्व संकट का सामना करती दिख रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी ये साफ कह चुके हैं कि उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है और वह दोबारा इस पद पर नहीं आएंगे। अब माना जा रहा है कि राहुल के दोबारा इस पद पर आने की अटकलों पर अंतिम फैसला अप्रैल माह में हो जाएगा।

congress, rahul gandhi, party leader, delhi, sonia gandhi, कांग्रेस, कांग्रेस नेता, राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष, कांग्रेस अध्यक्ष, दिल्ली, सोनिया गांधी

राहुल गांधी के हवाले से सूत्र ने कहा, 'मैंने नेतृत्व के मुद्दे पर अपना निर्णय स्पष्ट कर दिया है। इसे लेकर मैंने अपने पत्र में पहले ही लिख दिया था। वर्तमान में कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर वापस आने का कोई सवाल ही नहीं है।' बता दें फिलहाल पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष राहुल गांधी की मां और पार्टी नेता सोनिया गांधी ही हैं।

लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी के शून्य पर सिमटने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी को एक सक्रिय अध्यक्ष की जरूरत है। ऐसा इसलिए क्योंकि सोनिया गांधी की सेहत अक्सर ठीक नहीं रहती है। यही वजह है कि दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के अंदर ही विरोध के स्वर उठने लगे थे।

वहीं मध्यप्रदेश की राजनीतिक स्थिति की बात करें तो यहां 15 महीने पुरानी कांग्रेस सरकार में सियासी उठापटक जारी है। कुछ विधायकों के गुरुग्राम के एक होटल में होने की खबरों के बाद कमलनाथ सरकार एक बार फिर मुश्किलों में घिर गई है। रातभर चले इस सियासी उठापटक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कुछ विधायकों को बाहर निकाल लेने की बात कही है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमें लगता है कि होटल में 10-11 विधायक थे, जिनमें 6 विधायक कांग्रेस कैंप में लौट आए हैं। दिग्विजय के मुताबिक, बाकी के 4 विधायकों को भाजपा ने बेंगलुरू भेज दिया है लेकिन वो सभी भी लौट आएंगे। इस बीच भाजपा की प्रतिक्रिया आई है। इन्हीं मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पार्टी ने आज राहुल गांधी के नेतृत्व में तत्काल बैठक भी बुलाई थी।

Coronavirus: इस साल होली मिलन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सहित ये भाजपा नेता नहीं होंगे शामिलCoronavirus: इस साल होली मिलन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सहित ये भाजपा नेता नहीं होंगे शामिल

Comments
English summary
no question said congress leader rahul gandhi on return as party chief says sources.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X