क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2019 में मोदी की जगह पीएम बनाए जाने के सवाल पर सामने आई नितिन गडकरी की पहली प्रतिक्रिया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव में जिस तरह से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की रिपोर्ट सामने आई , उसपर गडकरी ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी है। गडकरी ने कहा कि इसका कोई सवाल ही नहीं उठता है, मैं अभी जहां हूं उसी में काफी खुश हूं। दरअसल महाराष्ट्र में एक सरकारी संस्था के मुखिया ने आरएसएस को पत्र लिखकर गडकरी को 2019 में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग की थी जिसके बाद से इस बात को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे कि क्या गडकरी पीएम की रेस में शामिल हैं।

gadkri

नितिन गडकरी ने कहा कि मुझे पहले गंगा का काम पूरा करना है, 13-14 देशों को जोड़ने वाले एक्सप्रेस हाईवे एक्सेस कंट्रोल के निर्माण और चार धाम के लिए सड़क बनाने पर ध्यान दे रहा हूं। मैं ये जो तमाम काम कर रहा हूं उसे लेकर काफी खुश हूं और इसी को पूरा करना चाहता हूं। वहीं पूर्वोत्तर राज्यों में चल रहे काम के बारे में बात करते हुए गडकरी ने कहा कि पिछली सरकार ने पूर्वोत्तर राज्यों की अनदेखी की है, यहां के विकास को नकारा गया, लेकिन हम लगातार पूर्वोत्तर राज्य के विकास के लिए काम कर रहे हैं।

गडकरी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में 4000 करोड़ रुपए का सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, यहां सड़क नहीं होने की वजह से गरीबी और बेरोजगारी है, लेकिन एक बार जब सड़क का निर्माण हो जाएगा तो यहां रोजगार का सृजन होगा। अगर सड़क का निर्माण होता है तो यहां आने वाले समय में पूर्वोत्तर राज्यों की दशा और दिशा पूरी तरह से बदल जाएगी।

English summary
Nitin Gadkari responds on the becoming PM face in 2019 election.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X