क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अडानी शेयर क्रैश पर पहली प्रतिक्रिया, कहा- अच्छी तरह विनियमित हैं बाजार

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयर में तेजी से गिरावट देखी गई। जिसको लेकर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रतिक्रिया दी है।

Google Oneindia News

Nirmala Sitharaman

Adani Share Crash: अडानी ग्रुप के शेयर गुरुवार को ​​​2.19% की गिरावट के साथ 1,531 रुपए पर बंद हुए थे। हालांकि ये स्थित रिकवरी के बाद की है। इससे पहले अडानी के शेयर 35 प्रतिशत तक गिर चुके थे। ये स्थित ऐसे समय में देखी गई जब संसद में बजट सत्र चल रहा है। ऐसे में मार्केट में इस बड़ी उथल पुथल को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रतिक्रिया दी है।

केंद्रीय बजट प्रस्तुत करने अगले दिन यानी शुक्रवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बाजार की मौजूदा स्थिति पर प्रतिक्रिया दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक वित्त मंत्री ने कहा कि भारत का बाजार "बहुत अच्छी तरह से विनियमित वित्तीय बाजार" है। उन्होंने कहा कि निवेशकों का जो विश्वास पहले था वह अब भी बना रहेगा। सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तीय संस्थानों ने विस्तृत बयान जारी किए हैं, जिसमें बताया गया कि अडानी समूह के लिए उन्होंने सीमित जोखिम लिया था। शेयर क्रैश से वे प्रभावित नहीं होंगे।

अडानी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर गुरुवार को हंगामा दिखा। जिसका सीधा असर मार्केट पर देखा गया। अडानी ग्रुप की इकाईयों की संयुक्त बाजार पूंजीकरण (Combined Market Capitalization) करीब 120 बिलियन डालर से अधिक तक गिर चुका है। इसका अहम कारण अमेरिकी शॉर्ट-विक्रेता हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट को माना जा रहा है। जिसमें अडानी ग्रुप पर शेयर की कीमतों को बाजार के हटकर बढ़ाने का आरोप लगाया गया है।

Adani Group Crisis: महुआ मोइत्रा का दावा- सेबी अधिकारी अडानी के रिश्तेदार, जांच से हटने की मांगAdani Group Crisis: महुआ मोइत्रा का दावा- सेबी अधिकारी अडानी के रिश्तेदार, जांच से हटने की मांग

Recommended Video

Gautam Adani कभी चॉल में रहते थे, आज परिवार के साथ चला रहे Adani Group | Hindenberg | वनइंडिया हिंदी

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में इसे कॉर्पोरेट इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला बताया गया है। बता दें कि 24 जनवरी की शाम को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई। जिसके बदा अडाणी ग्रुप के शेयर तेजी से गिरे। रिपोर्ट आने से पहले अडानी एंटरप्राइजेज शेयर की कीमत 3400 रुपए के करीब थी। जो 1000 रुपए से भी नीचे पहुंच गया। बाद में थोड़ी रिकवरी के साथ 1,531 रुपए पर बंद हुआ।

Comments
English summary
Nirmala Sitharaman first reaction on market after Adani share crash
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X