क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'कोरोना को कंट्रोल करने में नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन नाकाफी', केंद्र ने सुझाए महाराष्ट्र सरकार को ये उपाय

Google Oneindia News

मुंबई: देश में कोरोना वायरस की एक और लहर आ चुकी है जिसमें महाराष्‍ट्र में कोरोना के मामलें तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्‍ट्र सरकार ने कोरोना पर नियंत्रण लगाने के लिए प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन और रात्रि कर्फ्यू लगाया है। वहीं अब केन्‍द्र सरकार ने महाराष्‍ट्र की उद्धव सरकार को लेटर लिख कर बताया है कि कोरोना पर रोकथाम के लिए जिले स्‍तर पर नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन के जो कदम उठाए जा रहे है वो नाकाफी हैं। कोरोना के ट्रांसमिशन को रोकने पर इसका बहुत कम प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए प्रदेश सरकार को कुछ और कड़े कदम उठाने चाहिए।

covid

महाराष्‍ट्र में कोरोना की दूसरी लहर
बता दें हाल ही में महाराष्‍ट्र और पंजाब में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने एक केंद्रीय जांच टीम दोनों प्रदेशों में भेजी थी। केंद्रीय टीम के अनुसार महाराष्‍ट्र में कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है। लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू इन उपायों से वायरस के संचरण पर बहुत कम प्रभाव पड़ता है। केंद्र सरकार ने विदर्भ क्षेत्र में केंद्रीय टीम के निरीक्षण के बाद उसके निष्कर्षों के बाद महाराष्ट्र सरकार को ये पत्र लिखा है। महाराष्ट्र के सीएस को लिखे पत्र में, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि "रात के कर्फ्यू और लॉकडाउन जैसे उपायों का प्रसारण पर बहुत सीमित प्रभाव पड़ता है।" केंद्र ने रोकथाम रणनीतियों को और मजबूत करने की सलाह दी है।

केंद्र सरकार ने सुझाए ये उपाय
प्रदेश सरकार को भेजे गए पत्र में केंद्र ने कहा है कि कोरोनावायरस के प्रसार की जांच करने के लिए निगरानी को सख्‍त किया जाए। जिन घरों में कोरोना पॉजिटिव लोग हैं उन घरों और क्षेत्रों पर निगरानी को मजबूत करने की आवश्यकता है।केंद्र ने यह भी कहा है कि 80 से 85 फीसदी पॉजिटिव लोग जो घरों में आइसोलेशन में हैं उनकी समीक्षा करने की आवश्यकता है। सरकार ने पत्र में कहा, "राज्य को तेजी से एंटीजन टेस्ट किट और बस स्टॉप, झुग्गियों, रेलवे स्टेशनों आदि जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में इस्तेमाल करना चाहिए।"

नागपुर में 15 से 21 तक लगाया है सख्‍त लॉकडाउन
कोरोनावायरस मामलों में स्पाइक के मद्देनजर 15 से 21 मार्च तक नागपुर में "सख्त तालाबंदी" लागू की गई थी। जिले में हर दिन कोरोना के मामलों में स्पाइक की रिपोर्ट की गई है। लॉकडाउन के दौरान, निजी कार्यालय बंद रखे गए है और सरकारी कार्यालय 25 प्रतिशत क्षमता पर काम करेंगे। आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रखी गई है और केवल लॉकडाउन अवधि के दौरान शराब ऑनलाइन बेची जाएगी।

maha

कोरोना के 58 फीसदी मामले महाराष्‍ट्र से
बता दें देश में वर्तमान समय में कोरोना वायरस के कुल 2 लाख 19 हजार 2 सौ 62 कैस हैं, वहीं महाराष्‍ट्र में कुल 1 लाख 27 हजार 4 सौ 80 केस दर्ज हो चुके हैं।इन आंकड़ों के अनुसार देश के कोरोना के 58 फीसद मामले महाराष्ट्र से ही हैं। महाराष्ट्र के 5 जिलों में कोरोना का प्रकोप बहुत बढ़ चुका है।

https://hindi.oneindia.com/photos/roads-across-nagpur-wore-a-deserted-look-after-lockdown-oi60078.html#photos-1
Comments
English summary
Night curfew and lockdown insufficient to control corona ', Center suggests Maharashtra government to take these measures
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X