Vehicle insurance: एक जून से कार-बाइक खरीदना पड़ेगा महंगा, जानिए प्रीमियम में हुई कितनी बढ़ोतरी
नई दिल्ली, 26 मई: यदि आप अगले महीने नई कार या बाइक खरीदने के मूड में हैं तो आपको इंश्योरेंस के प्रीमियम पर ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। बीते तीन वर्षों से कोविड महामारी की वजह से बीमा प्रीमियम नहीं बढ़ाया गया था। लेकिन, केंद्र सरकार ने बुधवार को ही इससे संबंधित विस्तृत अधिसूचना जारी कर दी है। यहां हम आपको अलग-अलग सीसी के टू-व्हीलर और कारों पर लगने वाले नए प्रीमियम का पूरा ब्योरा दे रहे हैं। आप जिस क्षमता की गाड़ी खरीदने वाले हैं, इसकी वजह से आपको कितने पैसे अधिक लगेंगे इस आर्टिकल से आपको उसका अंदाजा लग जाएगा।

1 जून से नई गाड़ियों पर थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस हुआ महंगा
अगर आप अगले महीने नई कार या नई बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो 1 जून से आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। यह पूरे देश में होगा, क्योंकि 1 जून, 2022 से नई कार और टू-व्हीलर वाहनों पर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ा दिया गया है। पिछले तीन वर्षों में पहली बार प्रीमियम की यह रेट बढ़ाई गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन और हाइवे मंत्रालय ने बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर पूरी डिटेल दी है कि नई दर लागू होने के बाद नए वाहनों पर इंश्योरेंस का कितना बढ़ा हुआ प्रीमियम देना होगा।

टू-व्हीलर वालों को कितने का झटका ?
केंद्रीय सड़क परिवहन और हाइवे मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक 150सीसी से ज्यादा की क्षमता वाले टू-व्हीलर के लिए प्रीमियम के दर में 15% की बढ़ोतरी कर दी गई है। 150सीसी से लेकर 350सीसी तक की बाइक के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम की रकम अब 1,366 रुपये होगी। लेकिन, यदि आप 350सीसी से ज्यादा धमाकेदार इंजन वाली बाइक खरीदने वाले हैं तो अब आपको थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस के लिए 2,804 रुपये देने होंगे।

अलग-अलग क्षमता की गाड़ियों पर प्रीमियम राशि में अंतर
इसी तरह से 1 जून से 1000सीसी तक की प्राइवेट कारों के लिए थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस की दर 2,072 रुपये से बढ़ाकर 2,094 रुपये फिक्स कर दी गई है। लेकिन, अगर आप 1000सीसी से लेकर 1500सीसी तक की प्राइवेट कार खरीदने की तैयारी में हैं, तो आपको एक साल के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के लिए मौजूदा 3,221 रुपये की जगह 3,416 रुपये देने पड़ेंगे। लेकिन, यदि आप बड़ी कार खरीदने की प्लान कर चुके हैं, जिसकी इंजन की क्षमता 1,500सीसी से भी ज्यादा है तो आपको एक साल के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के लिए 7,897 रुपये देने होंगे। 2019-20 में इसके लिए 7,890 रुपये निर्धारित था।

तीन साल के सिंगल प्रीमियम की रेट लिस्ट
नई दर के तहत यदि आप तीन साल के लिए सिंगल प्रीमियम देना चाहते हैं तो 1000सीसी तक की नई प्राइवेट कार के लिए आपको 6,521 रुपये लगेंगे। जिस कार की इंजन क्षमता 1000सीसी से 1500सी के बीच होगी, उसके लिए यह प्रीमियम 10,640 रुपये फिक्स कर दी गई है। वहीं 1500सीसी से भी ज्यादा क्षमता वाली निजी नई कार का तीन साल का प्रीमियम 24,596 रुपये फिक्स किया गया है।

5 साल के लिए टू-व्हीलर का सिंगल प्रीमियम
अगर आपकी नई बाइक 75सीसी से ज्यादा की नहीं होगी और आप 5 साल का प्रीमियम एक बार देना चाहेंगे तो आपको 2,901 रुपये देने से छुटाकारा मिल सकता है। लेकिन, 75सीसी से अधिक और 150सीसी तक की बाइक के लिए 5 साल का प्रीमियम अब 3,851 रुपये होगा। इसी तरह से 150सीसी से ज्यादा और 350सीसी तक की बाइक के 5 साल का प्रीमियम अब 7,365 रुपये हो गया है। लेकिन, 350 सीसी से अधिक की बाइक के 5 साल के प्रीमियम के लिए आपको 15,117 रुपये देने पड़ेंगे।

इलेक्ट्रिक बाइक के प्रीमियम में भी बढ़ोतरी
अगर इलेक्ट्रिक बाइक्स की बात करें तो 3KW तक के लिए 5 साल का प्रीमियम 2,466 रुपये रखा गया है। इसी तरह 3KW से 7KW तक के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की प्रीमियम राशि 5 साल के लिए 3,273 रुपये रखी गई है। जबकि, इसी अवधि के लिए 7KW और 16 KW के बीच की इलेक्ट्रिक बाइक के लिए 5 साल का यह सिंगल प्रीमियम 6,260 रुपये का होगा। लेकिन, 16 KW से अधिक की क्षमता वाली इलेक्ट्रिक बाइक का 5 साल का सिंगल प्रीमियम 12,849 रुपये निर्धारित कर दिया गया है।
इसे
भी
पढ़ें-UP
Budget
2022:
वाराणसी-गोरखपुर
को
मिली
मेट्रो
की
सौगात,
बजट
का
भी
हुआ
आवंटन

इलेक्ट्रिक कारों पर भी इंश्योरेंस प्रीमियम का बोझ बढ़ा
वहीं अगर प्राइवेट इलेक्ट्रिक कारों की बात करें तो 30 KW तक की क्षमता वाली कार के लिए तीन साल का सिंगल इंश्योरेंस प्रीमियम 5,543 रुपये होगा। जबकि 30KW और 65KW के बीच की क्षमता वाले इलेक्ट्रिक वाहन पर इसी अवधि के लिए आपको 9,044 रुपये देने होंगे। लेकिन, यदि आपकी नई इलेक्ट्रिक कार की क्षमता 65KW से भी ज्यादा की होगी तो आपको तीन साल के लिए सिंगल प्रीमियम के तौर पर 20,907 रुपये का भुगतान करना होगा। (तस्वीरें-फाइल)