क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Netflix वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्‍स' : एक लोकल स्‍टोरी कैसे बना भारत का सबसे बड़ा शो

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। ऑनलाइन वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्‍स' को लेकर कांग्रेस नेता राजीव सिन्‍हा ने नेटफ्लिक्‍स और बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। राजीव सिन्‍हा का आरोप है कि इस वेब सीरीज में नवाजुद्दीन ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्‍दों का इस्‍तेमाल किया है। नेटफ्लिक्‍स को लेकर चारों तरफ क्रेज है। किसी को सीरीज देखने की जल्‍दी है तो किसी को अभी तक ये नहीं पता कि आखिर ये है क्‍या? तो सबसे पहले आपको बता देते हैं कि ये है क्‍या। हम आज तक किसी फिल्म या नाटक को या तो अपने टीवी में देखते थे या सिनेमा हॉल में या फिर वीसीआर, सीडी या डीवीडी में। लेकिन अब इनके अलावा एक और तरीके से हम फिल्म, सीरियल वगैरह देख सकते हैं। वो तरीका दिया है इंटरनेट ने। तरीके का नाम है 'वीडियो स्ट्रीमिंग'। हॉटस्टार और अमेजन प्राइम की तरह ही नेटफ्लिक्स भी एक माध्‍यम है जिसपर ऑनलाइन शो देख सकते हैं।

Netflix वेब सीरीज सेक्रेड गेम्‍स : एक लोकल स्‍टोरी कैसे बना भारत का सबसे बड़ा शो

नेटफ्लिक्स पूरी दुनिया में भी सबसे बड़ी ऑनलाइन मीडिया सर्विस प्रोवाइडर है। नेटफ्लिक्स की शुरुआत हुई थी साल 1997 में। तब ये किराए पर डीवीडी उपल्बध करवाती थी। तब इंटरनेट था नहीं। जब एक पहचान बन गई, तो मेल के द्वारा डीवीडी घर-घर पहुंचाने का काम शुरू कर दिया। इस बिजनेस आइडिया से इनकी धमक घर-घर तक पहुंच गई। मार्केट में पांव जम गया। फिर शुरू हुआ वीडियो ऑन डिमांड यानी जो प्रोग्राम जब देखना चाहें, तब देखें वाली सर्विस।

2007 में स्ट्रीमिंग सर्विस शुरू की

2007 में इन्होंने स्ट्रीमिंग सर्विस शुरू की। लेकिन इनके लिए बड़े बदलाव का साल रहा 2012। इस साल नेटफ्लिक्स ने अपनी पहली सीरीज प्रोड्यूस की 'लिलिहैमर' नाम की। इसके बाद से वो सीरीज और फिल्म प्रोडक्शन करने लगे। इंटरनेट क्रांति इनके लिए बहुत मददगार साबित हुई और लोगों ने देखना शुरू किया। कंटेंट पसंद आ गया।

Comments
English summary
Netflix's Sacred Games: How a Local Story was Transformed Into India’s Biggest Global Show!.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X