क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिला के ऊपर थूकने की घटना पर जमकर बरसीं अनुष्का शर्मा, बोलीं इनके साथ ये होना चाहिए

Google Oneindia News

मुंबई। कोरोना वायरस को लेकर भारत में दहशत के साथ-साथ गलतफहमी भी बढ़ रही है। कई लोग इस गलतफहमी का शिकार हो रहे हैं, हाल ही में एसी कई घटनाएं सामने आई हैं जहां उत्तर-पूर्वी भारत के लोगों को नस्लभेद का सामना करना पड़ा है। चीन के वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस ने पूरा दुनिया को चपेट में ले लिया है। यही कारण है कि दुनिया के अन्य लोग इसे 'चाइनीज वायरस' का नाम भी दे रहे हैं। भारत में तो लोगों ने सारी हदों को पार करते हुए उत्तर-पूर्वी भारतीयों को ही इस वायरस का नाम दे दिया है।

मुंबई में बाइक सवार ने महिला पर थूका

मुंबई में बाइक सवार ने महिला पर थूका

सोमवार को मुंबई में बाइक सवार द्वारा मणिपुर की महिला को 'कोरोना' बुलाकर उसपर थूकने की घटना सामने आई है जिसके बाद से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। इस मामले पर बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है। दरअसल, सोमवार को मुंबई पुलिस ने जानकारी दी कि सांताक्रूज में मणिपुरी 25 वर्षीय महिला गीता विहार जंक्शन से अपने दोस्त के साथ कलिना में मिलिट्री कैंप की ओर जा रही थी जहां आवश्यक सामान वितरित किया जा रहा था।

बाइक का नंबर नहीं देख सकी महिला

बाइक का नंबर नहीं देख सकी महिला

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रास्ते में ही एक अज्ञात बाइक सवार ने उसका मास्क हटाकर महिला पर थूक दिया। इस घटना की जानकारी महिला ने पुलिस को दी, एफआईआर में महिला ने कहा, मुझे बाइक का नंबर नहीं दिखा लेकिन युवक के इस हरकत से मुझे कोरोना वायरस हो सकता है। पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

अनुष्का शर्मा ट्वीट कर सुनाई खरी-खोटी

इस घटना की बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी ट्वीट कर निंदा की है। उन्होंने लिखा, 'नस्लवाद और नफरत फैलाने वालों को सख्त-से-सख्त सजा मिलनी चाहिए। भारतीय लोगों को कुछ उपद्रवी नहीं बांट सकते हैं।' बता दें कि इससे पहले दिल्ली में भी मणिपुर की एक लड़की को 'कोरोना' बुलाकर उस पर थूकने का मामला सामने आया था। कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद से उत्तर-पूर्वी भारतीयों के साथ भेदभाव की घटनाएं बढ़ी हैं।

अज्ञात बाइक सवार पर केस दर्ज

अज्ञात बाइक सवार पर केस दर्ज

मुंबई वाले मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 270 (घातक बीमारी से जीवन के लिए खतरनाक संक्रमण फैलने की संभावना) और 352 (हमले या आपराधिक बल पर गंभीर उकसावे पर) की सजा के तहत बाइकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस बाइक सवार की तलाश कर रही है। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले हुए 1135

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले हुए 1135

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में बुधवार को 117 कोरोना पॉजिटिव केस और 8 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। राज्य में मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर 72 हो गया है। राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 1135 हैं। वहीं देशभर में संक्रमित मामलों की बात करें तो अब तक 5274 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। अभी तक 149 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर ना डालें कोरोना मरीजों के नाम और पते, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

Comments
English summary
Racism and Hatred needs to be met with strictest punishment Anushka Sharma on Biker spits on Manipuri woman
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X