क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बाजार को 'नमो इंडस्ट्री' से मिला 500 करोड़ का कारोबार

Google Oneindia News

NaMo industry net worth may cross Rs 500 crore
नयी दिल्ली। बीजेपी के पीएम कैडिडेंट नरेन्द्र मोदी की देशभर में धूम में है। लोगों में मोदी के नाम का क्रेज चल पड़ा है। मोदी फैशन युवाओं की पहली पसंद बन गई है। कॉलेज कैंपसो में मोदी टी-शर्ट, मोदी कैंप पहने छात्र रौब झाड़ते आपको आसानी से दिख जाएंगे। वहीं चुनावी चर्चाओं के साछ चाय की चुस्की के लिए मोदी टी-स्टॉल से लेकर मोदी मिठाई की भी व्यवस्था की गई है।

इतना ही नहीं मोबाइल के बाजार में भी मोदी का डंका बज रहा है। नमों के नाम से स्मार्टफोन तक लांच किया गया है। कुर्ते, ऐक्शन विडियो गेम, मिठाइयां, टी स्टॉल्स, विडियो ऐल्बम और अब नमो सैफरन एक्स नाम का स्मार्ट फोन, ये सब 'नमो' प्रॉडक्ट है जो इन दिनों बाजार में धूम मचा रहे हैा कंपनियां दावा कर रही है कि ब्रैंड नरेंद्र मोदी को समर्पित नमो सैफरन एक्स नाम का स्मार्टफोन आईफोन 5 को टक्कर देगा। जानकारों की मानें तो 'नमो' इंड्स्ट्री का कुल कारोबार 500 करोड़ के नेट वर्थ भी क्रॉस सकता है।

नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे या नहीं, लेकिन वो बहुत बड़े देसी ब्रैंड बन चुके हैं। नमो की धूम को देखते हुए दर्जनों कारोबारी 'नमो' इंडस्ट्री को भुना रहे हैं और यह कारोबार 500 करोड़ का है, माना जा रहा है कि दिनों-दिन ये कारोबार और बढ़ेगा। छोटे से बड़े कारोबारी 'नमो' इंडस्ट्री के जरिए मुनाफा कमाने की होड़ में हैं। नमो को कुर्ता 20 रंगों के साथ 12 अलग-अलग स्टाइल में बिक रहा है। देशभर में इसके 18 रीटेल आउटलेट्स है। भारत के साथ-साथ मोदी कुर्ते की धूम ब्रिटेन, अमेरिका और ईस्ट अफ्रीका में भी है।

वहीं हरियाणा के लोकगीत गायक रॉकी मित्तल ने मोदी से जुड़े 8 गानों की एक ऐल्बम रीलीज की है। पटना में नमो टी-स्टॉल तो अहमदाबाद में 'नमो' स्टोर्स खुल चुके हैं और ये जल्द ही 18 शहरों में फैला दिए जाएंगे।बिजनेस के जरिए भी मोदी अपने वोट बैंक को मजबूत करने में लगे है। बड़ों के साथ-साथ बच्चों को लुभाने के लिए एक टॉय कंपनी ने मोदी के नाम के लॉयन खिलौना बनाने के लिए मोदी से संपर्क साधने की कोेशिश की है।

Comments
English summary
NaMo industry estimated by experts to be between Rs 400 crore-500 crore and growing. Apparel chain in Ahmedabad, Sari merchants in Surat, Ludhiana based knitwear group, mithaiseller in Jamnagar, tea stall owners in Patna.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X