
तेलंगाना के नलगोंडा में रोज सुबह 8:30 बजता है राष्ट्रगान, 52 सेकेंड के लिए थम जाता है शहर
हैदराबाद, जनवरी 29। तेलंगाना का नलगोंडा टाउन पिछले एक साल से पूरे देश और दुनिया के लिए देशभक्ति की मिसाल बना हुआ है। दरअसल, नलगोंडा टाउन के 12 प्रमुख कस्बों के अंदर रोजाना सुबह 8:30 बजे एकसाथ राष्ट्रगान बजाया जाता है और पूरे राष्ट्रगान के दौरान पूरे शहर में जो शख्स जहां भी जिस स्थिति में होता है वो वहीं सावधान की पोजिशन में खड़ा होकर राष्ट्रगान को सम्मान देते हैं। एक तरह से कहें तो 52 सेकेंड के लिए पूरा शहर थम सा जाता है।

सभी धर्म और पंथ के लोग खड़े होते हैं राष्ट्रगान के सम्मान में
नलगोंडा में ये परंपरा पिछले साल 23 जनवरी से शुरू हुई थी। जानकारी के मुताबिक, पिछले साल ये परंपरा जन गण मन उत्सव समिति ने शुरू की थी। समिति के अध्यक्ष कर्णती विजय कुमार और उनके दोस्तों ने मिलकर इस पहल की शुरुआत की है। समिति का मानना है कि राष्ट्रगान गाने से जनता में देशभक्ति की भावना जागृत होती है और हर धर्म और मजहब के लोगों को ये पता चलता है कि देशभक्ति सर्वोपरि है।

कर्नल संतोष बाबू का जन्म हुआ था नलगोंडा में
आपको बता दें कि ये चलन अब धीरे-धीरे नलगोंडा के आसपास कई छोटे शहरों में भी देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि लद्दाख की गलवान घाटी में 2020 में चीन-भारत की झड़पों के दौरान शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू का जन्म और पालन-पोषण तेलंगाना के नलगोंडा इलाके में हुआ था।

नेताजी की जयंती होती है 23 जनवरी को
आपको बता दें कि 23 जनवरी को देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाता है, इसीलिए नेताजी की जयंती पर ही पिछले साल इस पहल को शुरू किया गया था। भारत ने इस साल 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत की।