क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब मोदी से माफी नहीं विकास मांगता है मुसलमान

Google Oneindia News

Muslims want development from Narendra Modi not sorry
लखनऊ। वाराणसी में नरेंद्र मोदी की ताजपोशी के साथ ही हवा का रुख बदला और जश्‍न का दौर आज भी चलता रहा। खुशियां हजार रंगों में बिखरकर नमो-नमो के गीत गुनगुनाती प्रतीत हुईं। हर खास-ओ-आम अपने अपने अंदाज में खुशियां मनाता दिखा। मुस्लिम समाज में भी मोदी की ताजपोशी की खुशी कम नहीं दिखीं। उनके जश्न में शहनाई गूंज, गुलाल के रंग, पटाखों की धमक, बधाइयों का सिलसिला और लड्डुओं की मिठास जैसी विविधता नजर आई। आज सबेरे भी काशी क्षेत्र में गाव की पगडंडियों से लेकर वाराणसी शहर की गलियों तक खुशियों के इजहार नजर आ रहे हैं।

आज अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हैदर अब्बास चाद के नेतृत्व में गुलाब बाग पार्टी कार्यालय के बाहर शहनाई बजाकर मिठाइया बाटी गई। आतिशबाजी के बीच एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी। बजरडीहा में रोशन अली व दोसीपुरा में हाजी हमीदुल हसन के नेतृत्व में मिठाई बाटकर खुशिया मनाई गई। मिर्जामुराद, चौबेपुर, रामनगर, रोहनिया, समेत अन्य ग्रामीण अंचलों में अबीर-गुलाल उड़े, नमो चाय का वितरण हुआ, आतिशबाजी के बीच पटाखे फोड़े।

उधर कल सुबह से विभिन्न मंदिरों में मंत्रोच्चार होते रहे, कभी गंगा के विभिन्न घाटों से दूध की धारा बही तो कभी गंगा की धारा में दीपों की माला को अठखेलिया करते देख सैलानियों का दिल बाग-बाग हो गया। ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते समर्थक और आकाश में आतिशबाजी ऐसी मानो दीवाली हो।

भाजपा नेताओं ने बाबा विश्वनाथ दरबार में मत्था टेक आशीर्वाद मागा फिर मोदी-मोदी करते गंगा का दुग्धाभिषेक किया। घाट किनारे दुग्धाभिषेक के बाद कार्यकर्ताओं ने गंगा पार रेत से संसद के साथ नरेंद्र मोदी की विजयी मुद्रा वाली आकृति बनाई। नाव पर नमो चालीसा के साथ अन्य लोकगीत गाकर जश्न मनाया।

मोदी के शपथग्रहण समारोह को यादगार मनाने के लिए भाजपा के सभी कार्यालयों में खूब हलचल थी। गुलाबबाग स्थित काशी प्रात कार्यालय में पहुंचे कार्यकर्ताओं का अबीर गुलाल से स्वागत करने के बाद मुंह मीठा कराया गया। व्यापारियों ने हनुमान मंदिर में मत्था टेकने के बाद कार्यकर्ताओं ने दीपदान किया।

विधायक श्यामदेव राय चौधरी दादा के नेतृत्व में भाजपाइयों ने दशाश्वमेध घाट पर जश्न मनाया। अंतरराष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष गणेश लोहिया के नेतृत्व में शहनाई वादन का आयोजन किया गया। मलदहिया चौराहे पर लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्मारक की आकर्षक सजावट कराई गई थी।

Comments
English summary
Muslims want development from Narendra Modi not sorry.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X