क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Republic Day: 11000 से अधिक सैन्य कर्मियों को मानद रैंक से किया गया सम्मानित

सेना की ओर से जिन सैन्य कर्मियों को ये मानद उपाधियां दी गई हैं। उनमें से 2266 सैन्य कर्मी अभी सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Google Oneindia News
More than 11000 Army personnel awarded honorary ranks on this year s Republic Day

Republic Day, इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 11 हजार से अधिक सैन्य कर्मियों को मानद रैंक से सम्मानित किया गया। हर साल सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मियों को सेना में उनकी विशिष्ट सेवाओं को मान्यता देते हुए मानद रैंक प्रदान किया जाता है। इसके अलावा गणतंत्र दिवस पर 901 पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया है। इसमें 140 पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक दिया गया।

सेना की ओर से जिन सैन्य कर्मियों को ये मानद उपाधियां दी गई हैं। उनमें से 2266 सैन्य कर्मी अभी सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 437 कर्मियों को मानद कैप्टन की उपाधि से सम्मानित किया गया है। जबकि, 1823 सैन्य कर्मियों को मानद लेफ्टिनेंट की उपाधि दी गई है। इसके अलावा 8760 रिटायर्ड सैन्य कर्मियों को सेना की अलग-अलग मानद उपाधियों से नवाजा गया है।

मानद उपाधियों से सम्मानित किए 8760 रिटायर्ड सैन्य कर्मियों में 1307 कर्मियों को मानद कैप्टन, 197 को मानद लेफ्टिनेंट, 2951 कर्मियों को मानद सूबेदार मेजर, 703 को मानद सूबेदार और 3602 को कर्मियों को मानद नायब सूबेदार की उपाधि से सम्मानित किया गया है।

Republic Day: मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी दिल्ली पहुंचे, गणतंत्र दिवस पर बने हैं चीफ गेस्टRepublic Day: मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी दिल्ली पहुंचे, गणतंत्र दिवस पर बने हैं चीफ गेस्ट

वहीं 901 पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया है। इसमें 140 पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक दिया गया। इसके अलावा विशिष्ट सेवा (पीपीएम) के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से 93 तो मेधावी सेवा (पीएम) के लिए 668 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। वीरता के लिए जिन पुलिसर्मियों को सम्मानित किया गया। उनमें 80 को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और 45 को जम्मू-कश्मीर में सेवा के लिए सम्मानित किया गया।

इनमें 48 सीआरपीएफ से हैं, 31 महाराष्ट्र पुलिस के हैं। इसके अलावा 25 जम्मू-कश्मीर के हैं, नौ झारखंड, सात दिल्ली पुलिस के हैं। इसके अलावा अन्य बीएसएफ व अन्य राज्यों के पुलिसकर्मी हैं।

Comments
English summary
More than 11000 Army personnel awarded honorary ranks on this year s Republic Day
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X