क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लॉकडाउन में और दी जा सकती है राहत, राज्यों को फैसला लेने की छूट: मुख्यमंत्रियों संग बैठक में बोले पीएम मोदी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देशभर में फैले जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के बीच पांचवीं बार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बैठक की। इस दौरान पीएम मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन सहित कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा की है। करीब साढ़े 6 घंटे तक चली इस बैठक में प्रधानमंत्री ने आने वाले दिनों में लॉकडाउन में और राहत देने के संकेत दिए हैं। वहीं, कई मुख्यमंत्रियों ने केंद्र सरकार को देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ाने की भी सलाह दी है।

देशव्यापी लॉकडाउन में मिल सकती है राहत

देशव्यापी लॉकडाउन में मिल सकती है राहत

गौरतलब है कि कोरोना और लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी ने सोमवार की दोपहर लगभग 3 बजे से लेकर रात के 9.30 बजे तक मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। इस मीटिंग में पीएम मोदी ने लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्रियों से सुझाव मांगे साथ ही उनके राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों का जायजा भी लिया। बैठक खत्म होने तक पीएम मोदी ने लॉकडाउन में और राहत दिए जाने की बात कही है।

लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से किए गए एक ट्वीट में पीएम मोदी के हवाले से कहा गया है कि मेरा दृढ़ मत है कि लॉकडाउन के पहले चरण में जिन आवश्यक उपायों की जरूरत थी उनकी दूसरे चरण में नहीं थी, उसी प्रकार तीसरे चरण के उपायों की जरूरत चौथे चरण में नहीं होगी। राज्य अपने हिसाब से इस पर फैसला ले सकते हैं। बैठक में पीएम मोदी ने राज्यों से कहा, मेरा निवेदन है कि जो राज्य 15 मई तक अपने प्रदेश में लॉकडाउन लागू करना चाहते हैं वो इसे लेकर अपनी रणनीति जाहिर करें।

ब्लू प्रिंट तैयार करें राज्य: पीएम मोदी

ब्लू प्रिंट तैयार करें राज्य: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा, मैं चाहता हूं कि राज्य लॉकडाउन के दौरान और उसके बाद की बारीकियों का एक ब्लू प्रिंट तैयार करें। उन्होंने कहा, हमें यह जरूर समझना चाहिए कि कोरोना के बाद से दुनिया बदल चुकी है। अब दुनिया प्री-कोरोना और पोस्ट-कोरोना होगी, जैसा कि विश्वयुद्ध के मामले में होता है। इससे हमारे काम करने के तरीके में बदलाव आएगा। बैठक में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि किसी भी इंसान या पूरी मानवता के लिए जीवन जीने का नया तरीका 'जन से लेकर जग तक' के सिद्धांत पर होगा।

बिहार ने की लॉकडाउन बढ़ाने की मांग

बिहार ने की लॉकडाउन बढ़ाने की मांग

बता दें कि बिहार समेत कई राज्यों ने देशव्यापी लॉकडाउन को पूरे मई महीने के अंत तक जारी रखने की अपील की है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, केंद्र लॉकडाउन पर जो भी फैसला लेगा हम उससे सहमत होंगे, लेकिन हमारी सलाह है कि मई के अंत तक लॉकडाउन बढ़ाया जाए। कई मुख्यमंत्रियों ने नाइट कर्फ्यू की सलाह दी है। इस पर पीएम ने कहा कि सलाह से लोग चेतावनी महसूस करेंगे।

यह भी पढ़ें: सात बार कोरोना पॉजिटिव आया गुजरात का 19 वर्षीय लड़का, तबियत ठीक, लेकिन नहीं जा रहा वायरस

English summary
More relief can be given in lockdown PM Modi said in meeting with Chief Ministers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X