क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना के 70 लाख से ज्यादा मरीज ठीक, आज मिले 45149 नए केस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में पहले से थोड़ी कमी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि पिछले 24 घंटों में 45,149 नए मामले आने के बाद पॉजिटिव मामलों की संख्या 79,09,960 हो गई है। वहीं 480 नई मौतों के बाद मौतों की संख्या 1,19,014 हो गई है। 14,437 की गिरावट के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 6,53,717 रह गई है। 59,105 डिस्चार्ज के साथ ठीक हुए मामलों की संख्या अब 71,37,229 है।

Recommended Video

Coronavirus India Upadate: 24 घंटे में 45,149 नए केस, 480 लोगों की हुई मौत | वनइंडिया हिंदी
record cases of coronavirus, coronavirus cases on monday, total coronavirus cases on monday, coroanvirus in india, coronavirus news in india, coronavirus, coronavirus cases in india, coronavirus update, coronavirus news in india, india coronavirus situation, total deaths of coronavirus in india, coronavirus news in hindi, how many coronavirus cases in india, number of coronavirus cases in india, covid-19, coronavirus cases on monday, health ministry, कोरोना वायरस, भारत में कोरोना वायरस, कोविड-19, स्वास्थ्य मंत्रालय, कोरोना वायरस की ताजा खबर, देश में कोरोना वायरस के कितने मामले हैं, भारत में कोविड-19 के केस, देश में कोरोना वायरस के कुल कितने केस हैं, कोरोना वायरस के रिकॉर्ड केस

कहां कितने मामले?

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46 नए मामले सामने आए हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 2,493 है, जिसमें 290 सक्रिय मामले और 2,203 डिस्चार्ज हो चुके मामले शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में कर्नाटक में 4,439 नए मामले, 10,106 डिस्चार्ज और 32 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामलों की संख्या अब 8,02,817 है, जिसमें 81,050 सक्रिय मामले, 7,10,843 डिस्चार्ज मामले और 10,905 मौतें शामिल हैं। दिल्ली में एक दिन के भीतर 4136 नए मामले, 3826 रिकवरी और 33 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामले 3,56,656 हो गए हैं, जिसमें 3,23,654 रिकवर मामले और 6258 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामले 26,744 हैं।

महाराष्ट्र सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यहां 6,059 नए मामले, 5,648 रिकवरी और 112 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में मामलों की कुल संख्या 16,45,020 हो गई है, जिसमें 14,60,755 रिकवरी और 43,260 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामले 1,40,486 हैं। जम्मू और कश्मीर में 532 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे कुल मामले 91,861 हो गए हैं। सक्रिय मामले 7,565 हैं। अभी तक संक्रमित लोगों में से कुल 1,438 की मौत हुई है। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 4439 नए कोविड-19 मामले, 32 मौतें और 10,106 डिस्चार्ज मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में कुल मामले बढ़कर 8,02,817 हो गए हैं, जिनमें 7,10,843 डिस्चार्ज मामले और 10,905 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 81,050 है।

तमिलनाडु में 2,869 नए मामले दर्ज किए गए हैं, कुल मामले 7,09,005 हो गए हैं, जिनमें 30,606 सक्रिय मामले हैं। राज्य में संक्रमित लोगों में से मरने वालों का आंकड़ा कुल 10,924 है। केरल में 6,843 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 96,585 हो गई है। आंध्र प्रदेश में 2,997 नए मामले और 21 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामले बढ़कर 8,07,023 हो गए हैं, जिनमें 30,860 सक्रिय मामले हैं। उत्तर प्रदेश में संक्रमण के बाद उपचारित होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 4,36,071 हो गई है। प्रदेश में रिकवरी प्रतिशत अब 92.72 हो गया है। संक्रमण से कुल 6,882 लोगों की मृत्यु हुई है। प्रदेश में मृत्यु दर 1.26 फीसदी है, जो राष्ट्रीय मृत्यु दर से कम है।

कोरोना वायरस से रिकवर हुए लोगों के लिए खतरा जारी, अब प्रदूषण बन सकता है जानलेवाकोरोना वायरस से रिकवर हुए लोगों के लिए खतरा जारी, अब प्रदूषण बन सकता है जानलेवा

Comments
English summary
mora than 70 lakh patients recovered from covid 19 new infection numbers are 45149
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X