क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मॉनसून हुआ लेट, कर्नाटक में भारी बारिश की आशंका, यूपी में 'लू' से होंगे बेहाल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ने मुताबिक अरब सागर में अनुकूल मौसमी परिस्थितियां नहीं होने के चलते भी इस साल मॉनसून के आगे बढ़ने में देर हो रही है। 18 मई को अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह पहुंच गया था लेकिन यह अभी पूरे क्षेत्र में नहीं पहुंच सका है इस वजह से यह केरल के तट पर पांच दिन की देरी के साथ 6 जून को केरल पहुंचेगा।

केरल के तट पर पांच दिन की देरी के साथ पहुंचेगा मॉनसून

केरल के तट पर पांच दिन की देरी के साथ पहुंचेगा मॉनसून

मौसम विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि अरब सागर में परिस्थितियां अनुकूल नहीं होने के कारण मॉनसून के आगे बढ़ने की गति धीमी है, हांलाकि उन्होंने कहा कि बुधवार-बृहस्पतिवार तक अनुकूल हो जाएंगी। मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून के इस साल पांच दिन की देरी से छह जून तक केरल के तट पर पहुंचने की संभावना है।

यह पढ़ें: ऐतिहासिक जीत के बाद भी मोदी ने प्रज्ञा ठाकुर को नहीं किया माफ, अभिवादन के दौरान फेरा मुंह, Videoयह पढ़ें: ऐतिहासिक जीत के बाद भी मोदी ने प्रज्ञा ठाकुर को नहीं किया माफ, अभिवादन के दौरान फेरा मुंह, Video

आज यहां हो सकती है बारिश

आज यहां हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि बुधवार और गुरुवार को असम, मेघालय और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अच्छी बारिश हो सकती है। हालांकि कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के आसार जताये गए हैं, 26-28 मई के बीच कर्नाटक के दक्षिणी आंतरिक हिस्सों और मंगलवार-बुधवार को तमिलनाडु एवं पुडुचेरी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।

चलेंगी तेज हवाएं

चलेंगी तेज हवाएं

आज तमिलनाडु, केरल और आंतरिक कर्नाटक में हवाएं तेज चलेंगी। यहा हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से होगी। इसके अलावा तेलंगाना में भी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से हवाएं चलेंगी।

गर्मी चरम स्तर पर

गर्मी चरम स्तर पर

वैसे उत्तर भारत में गर्मी चरम स्तर पर है, सूर्य की बढ़ती तपिश से पारा एक बार फिर 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है। भीषण गर्मी बढ़ने के साथ ही जनजीवन बेहाल होने लगा है। दिन की गर्मी से अब रात में भी राहत नहीं मिल रही है। रात में भी तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया है। विभाग की मानें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में आज लू की वजह से लोग बेहाल रहेंगे। इतना ही नहीं अगले 4-5 दिन तक तेलंगाना, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड और ओडिशा में लू के थपेड़े पड़ने के आसार हैं।

यह पढ़ें: पीएम मोदी को लग ना जाए बुरी नजर इसलिए काल भैरव मंदिर में की गई खास पूजा यह पढ़ें: पीएम मोदी को लग ना जाए बुरी नजर इसलिए काल भैरव मंदिर में की गई खास पूजा

Comments
English summary
Monsoon 'slightly late', may hit Kerala June 6, and Moderate rainfall with strong winds lashed across Bengaluru on Sunday evening until the early hours of Monday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X