क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कश्मीर में तनाव पर महबूबा मुफ्ती का बयान, बोलीं- पाकिस्तान और अलगाववादियों से बात करे भारत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर में तनाव खत्म करने को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि - 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए हमले के बाद कशमीर ने तनाव की स्थिति को कम करने के लिए भारत को पाकिस्तान और अलगावावादियों से बातचीत करनी चाहिए। बता दें कि सोमवार को सेना की ओर से बयान में कहा गया कि अगर वे औजार नहीं डालते तो भारत के हर मिलीटेंट को खत्म किया जाएगा। सेना का ये बयान सीआरपीएफउ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद दिया है जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।

भारत पाक के बीच बन गई थी युद्ध सी स्थिति

भारत पाक के बीच बन गई थी युद्ध सी स्थिति

बता दें कि इस आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई और फिर पाक के पलटवार के बाद से दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति बन गई थी। पुलवामा में हुए हमले के बाद कश्मीर में सुरक्षा बलों ने अब तक 18 मिलीटेंट को मार गिराया है। जिसके बाद से महबूबा की ओर से पाकिस्तान से भारत की बातचीत को लेकर बयान आया है।

क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती?

क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती?

महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान के साथ बाहरी और भीतरी रूप से भारत को बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अगर राजनीतिक रूप से कोई पहल नहीं की गई तो स्थिति और भी बदतर हो जाएगी। बता दें कि पुलवामा में हुए हमले के बाद से कश्मीर में हालात गंभीर हैं जिसको लेकर महबूबा ने ये बयान दिया है।

'कश्मीर पर पड़ता है भारत पाक के रिश्ते का असर'

'कश्मीर पर पड़ता है भारत पाक के रिश्ते का असर'

महबूबा ने सरकार को लेकर कहा कि- ये टकरावभरा रवैया...न बात, न चर्चा...इसका एक प्रभाव पड़ता है। भारत पाक के बीच जो भी रिश्ते हों उसका सीधा प्रभाव जम्मू कश्मीर पर पड़ता है और हमें इसे झेलना पड़ता है। भारतीय प्रशासन ने बीते 2 सप्ताह में कई अलगाववादी नेताओं को अरेस्ट किया है और भाजपा और सरकार ने उन्हें साफ कर दिया है कि अगर वे भारत में रहना चाहते हैं तो भारत की भाषा बोलें न कि पाकिस्तान की।

यह भी पढ़ें- अलगाववादी नेता यासीन मलिक गिरफ्तार, PSA एक्ट के तहत भेजा गया जेल

English summary
mehbooba mufti says that India need to talk to pakistan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X