क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मेघालय कैबिनेट का फैसला, सरकारी नौकरी के लिए आयु सीमा को बढ़ाया 5 साल

Google Oneindia News

शिलांग, 19 जनवरी: मेघालय की संगमा सरकार ने सरकारी सेवाओं में आवेदन करने वाले युवाओं को बड़ी राहत दी है। कैबिनेट ने सरकारी सेवाओं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 साल की छूट देने का फैसला किया है। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने बताया कि सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले और भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्भियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में अब 5 साल की छूट देने का फैसला किया है। हालांकि पुलिस जैसे कुछ विभागों में इसे लागू नहीं किया जाएगा।

Meghalaya goverment

सरकार के इस फैसले के बाद युवाओं को बड़ी राहत मिली है। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के मुताबिक इस फैसले के जरिए आयु में छूट को 27 से बढ़ाकर 32 वर्ष कर दिया गया है और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए और पांच वर्ष जोड़े जाएंगे, जिससे ऊपरी आयु सीमा में 37 वर्ष की छूट दी जाएगी।

इसी के साथ 5 साल की आयु में छूट देने का फैसला पुलिस सहित कई विभागों में लागू नहीं होगा, जिन्हें एक मानदंड के रूप में शारीरिक फिटनेस की आवश्यकता होती है। वहीं इससे पहले 17 जनवरी को मेघालय के गृह मंत्री लहकमन रिम्बुई ने बताया था कि कोरोना की वजह से सरकारी भर्ती प्रक्रिया पर बड़ा असर पड़ा है।

असम-मेघालय सीमा विवाद: CM हिमंत बिस्वा सरमा ने की सर्वदलीय बैठक,समाधान के लिए 12 में से 6 क्षेत्रों की पहचान असम-मेघालय सीमा विवाद: CM हिमंत बिस्वा सरमा ने की सर्वदलीय बैठक,समाधान के लिए 12 में से 6 क्षेत्रों की पहचान

बता दें कि पिछले दो सालों से राज्य के कई सरकारी विभागों में होने वाली भर्ती प्रक्रिया की परीक्षा में देरी हो गई थी। यहां तक की कोरोना की पहली और फिर दूसरी लहर के दौरान कई सरकारी भर्ती परीक्षाओं को स्थगित किया था। ऐसे में अब सरकार का यह फैसला उन युवाओं को राहत देगा, जो ऊपरी आयु पार कर चुके थे।

Comments
English summary
Meghalaya Cabinet decided to relax upper age limit for candidates applying for Govt services by 5 years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X