
मेघालय सीएम कोनराड संगमा के हेलीकॉप्टर की खराब मौसम के कारण आपात लैंडिंग, Video किया पोस्ट
Meghalaya CM Conrad Sangma: मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा (Conrad Sangma) के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जिसकी जानकारी खुद सीएम ने ट्वीट करके दी। खराब मौसम की वजह से सीएम के हेलीकॉप्टर को उमियाम झील के पास आपात स्थिति में लैंड कराया गया। सीएम ने इसका एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि खराब मौसम के कारण यूनियन क्रिश्चियन कॉलेज (यूसीसी) के मैदान में आपात लैंडिंग की गई।

जानकारी के अनुसार सीएम कोनराड संगमा हेलीकॉप्टर से तुरा से शिलांग जा रहे थे। इस दौरान तूरा से रास्ते में खराब मौसम के कारणइमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। उन्होंने अपना एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वो पैदल चलते नजर आ रहे हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- "क्या रोमांच है! खराब मौसम के कारण यूसीसी, उमियाम में आपातकालीन लैंडिंग। परिसर में सुंदर दृश्यों का आनंद लिया। यूसीसी के कर्मचारियों से मुलाकात की। यूसीसी कैंटीन में लंच किया। मौसम वास्तव में अप्रत्याशित है। हमें सुरक्षित वापस लाने के लिए कैप्टन और पायलट को धन्यवाद।"
#WATCH | Meghalaya CM Conrad Sangma's helicopter makes an emergency landing at Union Christian College (UCC) in Umiam, Shillong due to bad weather on the way from Tura.
(Video source: CMO, Meghalaya) pic.twitter.com/PwktmIqTdv
— ANI (@ANI) November 2, 2022
अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि तुरा से रास्ते में खराब मौसम के कारण उमियाम में यूसीसी में आपातकालीन लैंडिंग हुई, लेकिन मेरे चलने के दौरान सुंदर परिसर के दृश्य का आनंद लिया और उनके आतिथ्य के लिए वहां अच्छा समय बिताया। क्या दिन है!
Emergency landing at UCC in Umiam due to bad weather on the way from Tura but enjoyed the view of the lovely campus during my walk & had a good time there thanks to their hospitality. What a day! pic.twitter.com/kdCwUNMefD
— Conrad Sangma (@SangmaConrad) November 2, 2022