क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस की न्याय योजना पर मायावती का बड़ा हमला, किया ये वादा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस की न्याय योजना पर बड़ा हमला करते हुए इसकी जगह पर लोगों को बेहतर विकल्प देने का चुनावी वादा किया है। मायावती ने उत्तर प्रदेश के मऊ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के गरीब वोटरों को लुभाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 6000 रुपए प्रति माह देने का वादा किया है। लेकिन गरीबी मिटाने का यह बिल्कुल भी सही तरीका नहीं हैं। कांग्रेस की इस योजना के बदले मायावती ने गरीबों के लिए दूसरा विकल्प देने की बात कही।

maya

मायावती ने कहा कि गरीबी उन्मूलन को ध्यान में रखते हुए हम कहना चाहते हैं कि अगर हमे केंद्र में सरकार बनाने का मौका मिलता है हम गरीबों को 6000 रुपए प्रति माह देने की बजाय लोगों को नियमित सरकारी नौकरी या फिर प्राइवेट सेक्टर में नौकरी देने का काम करेंगे। कांग्रेस की न्याय योजना को मायावती ने सिर्फ गरीबों के वोट की खातिर किया गया ऐलान बताया। उन्होंने कहा कि लोगों को हर महीने 6000 रुपए देने से गरीबी नहीं खत्म होगी।

बता दें कि लगातार चुनावी रैलियों में मायावती भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला कर रही हैं। वह पीएम मोदी पर देश में तानाशाही करने का आरोप लगाती आ रही हैं। गोरखपुर की रैली के बाद मंगलवार को भी माया ने राजधानी में मोदी सरकार पर निशाना साधा है, यूपी की पूर्व सीएम ने ट्विटर पर लिखा है कि इस बार के चुनाव में लगता है कि आरएसएस ने मोदी का साथ छोड़ दिया है क्योंकि उसे भी पता चल गया है कि इस बार बीजेपी की नैया डूबने वाली है, इस बार चुनाव में RSS के स्वयंसेवक झोला उठाते हुए नजर नहीं आ रहे हैं, इसी वजह से नरेंद्र मोदी के पसीने छूट रहे हैं, यही नहीं माया ने चुनाव आयोग को एक सलाह देते हुए एक खास अपील भी की है।

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान लोगों का मंदिर जाना एक फैशन बन गया है इसलिए आयोग से मैं अपील करती हूं कि वो मंदिर और रोड शो के खर्च को भी उम्मीदवार के खर्च से जोड़ दे, गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को अपने रोड-शो से पहले महाकाल के दर्शन किए थे, माया का इशारा उन्हीं की ओर था। चुनाव आयोग इस पर कार्रवाई करे मायावती ने कहा कि एक आदर्श चुनाव आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन के लिए एक उम्मीदवार पर प्रतिबंध के दौरान, यदि वे किसी सार्वजनिक स्थान पर जाते हैं या मंदिर में प्रार्थना करते हैं और इसे मीडिया में दिखाया जाता है, तो इसे रोक दिया जाना चाहिए, चुनाव आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने ट्विटर इंडिया से एग्जिट पोल से जुड़े सभी ट्वीट हटाने को कहाइसे भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने ट्विटर इंडिया से एग्जिट पोल से जुड़े सभी ट्वीट हटाने को कहा

Comments
English summary
Mayawati hits on Congress Nyay scheme promises to give government job if comes in power.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X