क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

त्राल एनकाउंटर में मारा गया पुलवामा हमले का मास्‍टरमाइंड मुदासिर खान उर्फ मोहम्‍मद भाई

Google Oneindia News

Recommended Video

Pulwama CRPF हमले का Mastermind Mudasir Khan उर्फ Mohammed Bhai घाटी में मारा गया | वनइंडिया हिंदी

श्रीनगर। रविवार को जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा के त्राल में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस एनकाउंटर में 23 वर्ष का मुदासिर अहमद खान भी ढेर हुआ है। मुदासिर, जैश-ए-मोहम्‍मद का आतंकी था और पुलवामा हमले का मास्‍टरमाइंड था। खान के बारे में किसी को भी ज्‍यादा नहीं मालूम था। मुदासिर की वजह से ही 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हमला हुआ जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। आप यह बात जानकर और भी हैरान हो जाएंगे कि ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाला मुदासिर खान पुलवामा का ही रहने वाला था।

यह भी पढ़े-जम्‍मू कश्‍मीर की अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में होगा लोकसभा चुनावयह भी पढ़े-जम्‍मू कश्‍मीर की अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में होगा लोकसभा चुनाव

पेशे से एक इलेक्‍ट्रीशियन था मुदासिर

पेशे से एक इलेक्‍ट्रीशियन था मुदासिर

मुदासिर एक जैश आतंकी है इस बारे में कम ही लोगों को मालूम था। पुलवामा हमले के लिए आत्‍मघाती हमलावर आदिल अहमद डार ने जिस गाड़ी का प्रयोग किया था, उसका इंतजाम मुदासिर ने ही किया था। इसके अलावा जो विस्‍फोटक हमले के लिए प्रयोग हुआ, उसका इंतजाम भी मुदासिर ने ही किया था। खान पेशे से एक इलेक्‍ट्रीशियन था और आदिल की ही तरह पुलवामा का रहने वाला था। मुदासिर को लोग मोहम्‍मद भाई के नाम से भी बुलाते थे। अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हमले के पीछे मुदासिर का ही दिमाग था। मुदासिर, त्राल के मीर मोहल्‍ला का रहने वाला था। उसने साल 2017 में जैश-ए-मोहम्‍मद ज्‍वॉइन किया था। वह पहले जैश का ओवरग्राउंड वर्कर था और बाद में उसे आतंकी संगठन में शामिल किया गया।

 14 जनवरी 2018 को घर से हुआ गायब

14 जनवरी 2018 को घर से हुआ गायब

जैश के एक और आतंकी नूर मोहम्‍मद तांत्रे जिसे नूर त्राली भी कहते थे, उसने मु‍दासिर को जैश में शामिल किया। कहते हैं कि तांत्रे की वजह से ही आज जैश घाटी में सक्रिय है और उसने कई आतंकी हमलों को अंजाम दिया है। तांत्रे को दिसंबर 2017 में एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया था। इसके बाद मुदासिर 14 जनवरी 2018 से पुलवामा में अपने घर से गायब हो गया। तब से ही वह आतंकी साजिश में सक्रिय था। माना जा रहा है कि हमलावर आदिल अहमद डार, तब से ही लगातार मुदासिर के साथ संपर्क बनाए हुए था।

आईटीआई से किया डिप्‍लोमा कोर्स

आईटीआई से किया डिप्‍लोमा कोर्स

ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद, मुदासिर ने इंडस्‍ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्‍टीट्यूट (आईटीआई) से एक इलेक्‍ट्रीशयन के तौर पर एक वर्ष का डिप्‍लोमा कोर्स किया। खान के पिता एक मजदूर हैं और वह अपने माता-पिता की सबसे बड़ी संतान है। एजेंसियां यह भी मान रही हैं कि फरवरी 2018 में सुंजवान स्थित आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले में खान शामिल था। इस हमले में छह जवान शहीद हो गए थे तो एक आम नागरिक की भी मौत हो गई थी।

अब जैश का नया आतंकी सक्रिय

अब जैश का नया आतंकी सक्रिय

मुदासिर खान जनवरी 2018 में लातेपोरा में सीआरपीएफ कैंप पर हुए आतंकी हमले में भी था। इस हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा आतंकी हमले की जांच राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है। 27 फरवरी को एनआईए ने खान के घर के तलाश ली थी। पुलवामा आतंकी हमले के लिए एक मारुति एको गाड़ी का प्रयोग हुआ था। इस कार का इंतजाम जैश के ही एक आतंकी ने हमले से बस 10 दिन पहले ही किया था। जैश का ऑपरेटिव जिसका नाम सज्‍जाद भट बताया जा रहा है, अब घाटी में जैश का एक सक्रिय आतंकी बन गया है। सज्‍जाद दक्षिण कश्‍मीर के ही बिजबेहारा का रहने वाला है।

Comments
English summary
Mastermind of Pulwama Terror attack 23 year old Jaish-e-Mohammed terrorist Mudasir Ahmed Khan killed in Tral Encounter in Jammu Kashmir.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X