कश्मीर और बांग्लादेश की घटना पर बोले मनीष तिवारी- 'दक्षिण एशिया में काम कर रहा बड़ा इस्लामिक एजेंडा'
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर: कश्मीर घाटी में शनिवार को दो गैर स्थानीय नागरिकों की आतंकियों ने हत्या कर दी। जिसके खिलाफ देशभर में लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा। इस बीच कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी घटना की निंदा करते हुए कई सवाल खड़े किए। उनके मुताबिक पूरे दक्षिण एशिया में एक बड़ा इस्लामी एजेंडा काम कर रहा है। जिस वजह से ऐसी घटनाएं घट रहीं।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि क्या कश्मीर में गैर-मुसलमानों की हत्या, बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या और पुंछ में बड़े पैमाने पर घुसपैठ में नौ जवानों की शहादत के बीच कोई संबंध है? शायद ऐसा ही है। दक्षिण एशिया में एक बड़ा पैन इस्लामवादी एजेंडा काम कर रहा है। इससे पहले जब दो शिक्षकों की हत्या हुई थी, तो कांग्रेस ने सरकार चला रहे लोगों से जवाब मांगा था।
वहीं दूसरी ओर कश्मीर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिहार के रहने वाले अरविंद कुमार को श्रीनगर शहर के ईदगाह में एक पार्क के बाहर उग्रवादियों ने गोली मार दी। जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता, तब तक उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद पुलवामा जिले में दूसरी घटना हुई, जहां यूपी के एक शख्स पर गोलीबारी की गई। आनन-फानन में उनको अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
बांग्लादेश में क्या हुआ?
हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया गया। दावा है कि कुछ लोगों ने इस्लामिक पवित्र ग्रंथ का अपमान किया, जिसके बाद हिंसा भड़की, जिसमें 7 लोगों की मौत हुई। इसके बाद दर्जनों हिंदू मंदिरों को हमला हुआ।