क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मणिपुर: एन बीरेन सिंह ने ली हिंगांग विधायक के रूप में शपथ, सीएम चेहरे का फैसला होना बाकी

मणिपुर के मौजूदा मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोमवार को मणिपुर विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। बिरेन सिंह इस बार हिंगांग विधानसभा सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं।

Google Oneindia News

इम्फाल, 14 मार्च। मणिपुर के मौजूदा मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोमवार को मणिपुर विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। बिरेन सिंह इस बार हिंगांग विधानसभा सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। रविवार को मणिपुर विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ लेने वाले सोरोखैबम राजेन सिंह ने विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

 N Biren Singh

19 मार्च को समाप्त हो रहा विधानसभा का कार्यकाल
कार्यवाहक मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, नवनिर्वाचित विधायक बिस्वजीत सिंह, वाई खेमचंद सिंह, गोविंददास कोंथौजम, 3 बार के पूर्व सीएम ओकराम इबोबी सिंह ने आज शपथ ली। बता दें कि निवर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 19 मार्च को समाप्त हो रहा है। एन बीरेन सिंह ने शुक्रवार को राज्यपाल सत्य पाल मलिक को मुख्यमंत्री के रूप में अपना इस्तीफा सौंप दिया। एन बिरेन सिंह को नई सरकार के कार्यभार संभालने तक अपने पद पर बने रहने के लिए कहा गया है।

कौन होगा मणिपुर का नया सीएम

मणिपुर का अगला सीएम कौन होगा या भाजपा के नेतृत्व वाली नई सरकार कब सत्ता संभालेगी इस बारे में अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है। हालांकि चुनावों से पहले भाजपा ने अनौपचारिक रूप से इस बात की घोषणा की थी कि बीरेन सिंह ही पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे और अगली सरकार का नेतृत्व करेंगे।

यह भी पढ़ें: यूक्रेन से लौटे भारतीय छात्रों की पढ़ाई जारी रखने के उपायों पर विचार कर रही है सरकार, संसद में दी गई जानकारी

भाजपा को पहली बार मिला पूर्ण बहुमत

बता दें कि भाजपा इस बार अकेले ही मैदान में उतरी और मणिपुर की 60 में से 32 सीटों पर कब्जा जमाया। मौजूदा सीएम एन बीरेन सिंह ने हिंगांग विधानसभा क्षेत्र से 18,000 से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार पी शरतचंद्र को करारी मात दी। बता दें कि मणिपुर में भाजपा को पहली बार अकेले दम पर पूर्ण बहुमत मिला है। जहां भाजपा 60 में से 32 सीटें जीतने में कामयाब रही वहीं कांग्रेस के खाते में 5 और एनपीपी के खाते में 7 सीटें गईं। नागा पीपुल्स फ्रंट ने 5 जबकि कुकी पीपुल्स अलायंस ने 2 सीटों पर कब्जा किया, वहीं अन्य को 3 सीटें मिलीं।

Comments
English summary
Manipur: N Biren Singh takes oath as Hingang MLA, CM face yet to be decided
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X