क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जिंदा है ओसामा बिन लादेन! राजस्‍थान से किया आधार कार्ड अप्‍लाई, जानिए उसका एड्रेस

जब ये फार्म वैरिविकेशन के लिए संबंधित अधिकारियों के पास पहुंचा तो उसमें कई कमियां पायी गयी। जिस पर उन्‍होंने गड़बड़ी की आशंका से फार्म की जांच की और तब सारा किस्‍सा सामने आया।

Google Oneindia News

जयपुर। एक जमाने में दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादियों में शुमार रह चुके ओसामा बिन लादेन के नाम पर आधार कार्ड बनवाने की कोशिश हो रही थी। जी हां ये कोई मजाक नहीं बल्‍कि सच है। आधार कार्ड के ऑनलाइन फॉर्म पर बाकायदा ओसामा बिन लादेन की ब्‍लर फोटो लगी थी और पता की जगह पाकिस्‍तान का ऐबटाबाद लिखा गया था। फार्म अपलोड होने के बाद हरकत में आई साइबर क्राइम की टीम ने फॉर्म अपलोड करने वाले को गिरफ्तार कर लिया।

 जिंदा है ओसामा बिन लादेन! राजस्‍थान से किया आधार कार्ड अप्‍लाई, जानिए उसका एड्रेस

उसकी पहचान सद्दाम मंसूरी के रूप में हुई है और वो राजस्‍थान में भीलवाड़ा के मांडल कस्‍बे का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक मंसूरी ने थम इंप्रेशन और दूसरे पहचान प्रमाण नहीं दिये थे। जब ये फार्म वैरिविकेशन के लिए संबंधित अधिकारियों के पास पहुंचा तो उसमें कई कमियां पायी गयी। जिस पर उन्‍होंने गड़बड़ी की आशंका से फार्म की जांच की और तब सारा किस्‍सा सामने आया। अधिकारियों ने तुरंत जांच अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलने पर फौरन कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मंसूरी को कब्‍जे में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।

यूजर आईडी के आधार पर मांडल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। इस मामले में पुलिस थाना अधिकारी हरीश सांखला का कहना है कि आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज किए गए हैं। आपको बता दें कि लादेन अमेरिका के सील कमांडो द्वारा मार गिराया गया था।

{promotion-urls}

Comments
English summary
Saddam Mansuri, a 35-year old Unique Identification Authority of India (UIDAI) operator was reportedly caught by officials trying to make an Aadhaar card using the name of slain al Qaeda terrorist Osama Bin Laden.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X