क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लैंडिंग से पहले इंडिगो विमान में यात्री ने की ऐसी हरकत, क्रू ने लगाई क्लास

इंडिगो विमान के भीतर यात्री ने इमरजेंसी कवर को हटाने की कोशिश की है। क्रू को इसकी जानकारी मिली तो तुरंत इसकी सूचना कैप्टन को दी गई और यात्री को चेतावनी दी गई।

Google Oneindia News
indigo

विमान के भीतर यात्रियों के गलत बर्ताव की लगातार खबरें सामने आ रही हैं। इंडिगो विमान में फिर से एक यात्री ने इमरजेंसी एग्जिट पर लगे कवर को हटाने की कोशिश की है। जब इस बात की जानकारी क्रू के सदस्यों को मिली तो उन्होंने तत्काल की इसकी सूचना कैप्टन को दी। जिसके बाद यात्री को इसको लेकर सख्त चेतावनी दी गई। अहम बात यह है कि यात्री ने यह घटना उस वक्त की जब विमान हवा में था और लैंडिंग करने वाला था। यह घटना नागपुर से मुंबई जा रहे विमान में हुई है।

बता दें कि इससे पहले भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी, जब विमान के आपात द्वार को भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने खोल दिया था। भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या इंडिगो विमान में यात्रा कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने आपातकाली द्वार को खोल दिया था। हालांकि बात में जो बयान सामने आया था उसमे कहा गया था कि गलती से यह दरवाजा खुल गया था। इस घटना की वजह से विमान की उड़ान में दो घंटे की देरी हुई थी। डीजीसीए की ओयर से कहा गया था कि सुरक्षा के साथ कोई भी समझौता नहीं किया गया, गलती से एक यात्री ने इमरजेंसी गेट खोल दिया था।

हालांकि एक सह यात्री ने दावा किया है कि तेजस्वी सूर्या ने जानबूझकर विमान के आपातकाल द्वार को खोला था। लेकिन इसके बाद भी विमान के क्रू की ओऱ से उन्हें कुछ नहीं कहा गया। जब यह घटना हुई तो तेजस्वी सूर्या के साथ तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई भी थे। यह घटना 10 दिसंबर की है। जब इंडिगो का विमान चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जा रहा था इसी दौरान यह घटना हुई थी। घटना के बाद सीआईएसएफ के जवानों ने विमान की सुरक्षा की जांच की। जिसकी वजह से विमान की उड़ान में दो घंटे की देरी हुई।

English summary
Man tried to remove cover of emergency exit in Indigo flight given warning.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X