क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ममता बनर्जी ने की RSS की तारीफ, ओवैसी ने कटाक्ष करते हुए याद दिलाया 2003 का 'देशभक्त' वाला बयान

ममता बनर्जी ने की RSS की तारीफ, ओवैसी ने कटाक्ष करते हुए याद दिलाया 2003 का 'देशभक्त' वाला बयान

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली, 01 सितंबर: पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्‍होंने कहा कि आरएसएस में कई अच्‍छे लोग हैं, जो भाजपा का समर्थन नहीं करते हैं। वहीं गुरुवार को एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ममता के आरएसएस की तारीफ करने वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए एक ट्टीट किया है।

mamta

पहले बता दें सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में ममता बनर्जी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आरएसएस पहले इतना बुरा नहीं था। मुझे नहीं लगता कि वे (आरएसएस) में इतने बुरे लोग हैं।आरएसएस में कई अच्छे लोग हैं और वे बीजेपी का समर्थन नहीं करते हैं। वे भी एक दिन अपनी चुप्पी तोड़ देंगे।

ओवैसी ने ममता का पुराना बयान याद दिलाया
ओवैसी ने ममता बनर्जी के इस बयान पर तंज कसते हुए उनका वो पुराना बयान याद दिलाया कि कैसे तृणमूल कांग्रेस के नेता ने 2003 में आरएसएस के एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान संगठन की प्रशंसा की थी। ओवैसी ने कहा आरएसएस का इतिहास "मुस्लिम विरोधी घृणा अपराध से भरा" है और उन्हें उम्मीद है कि "मुस्लिम" तृणमूल के चेहरे "ईमानदारी और निरंतरता" के लिए बंगाल की सीएम की प्रशंसा करेंगे।

ओवैसी ने ट्वीट में लिखी ये बात
ओवैसी ने ट्वीट में लिखा 2003 में भी ममता ने आरएसएस को 'देशभक्त' कहा था इसके बदले में आरएसएस ने उन्हें "दुर्गा" कहा था। आरएसएस हिंदू राष्ट्र चाहता है। इसका इतिहास मुस्लिम विरोधी घृणा अपराध से भरा है। उन्होंने गुजरात नरसंहार के बाद संसद में भाजपा सरकार का बचाव किया था। आशा है कि टीएमसी के "मुस्लिम चेहरे" उनकी ईमानदारी और निरंतरता के लिए उनकी प्रशंसा करेंगे।

2003 में ममता बनर्जी ने RSSके बारे में क्या कहा था ?

ओवैसी ने अपने ट्टीट में जिस बात का जिक्र किया है वो सितंबर 2003 का है। जब बनर्जी बिना विभाग के कैबिनेट मंत्री के रूप में एनडीए सरकार में लौटीं, तो उन्होंने पश्चिम बंगाल में कम्युनिस्ट "आतंक" के खिलाफ अपनी लड़ाई में संघ का समर्थन मांगा था। तब एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा था

"यदि आप (आरएसएस) हमें सिर्फ 1 प्रतिशत समर्थन देते हैं, तो हम लाल आतंक से लड़ने में सक्षम होंगे।" इस कार्यक्रम में मोहन भागवत और मदन दास देवी सहित आरएसएस के शीर्ष पदाधिकारी शामिल हुए थे।

उन्‍होंने ये भी कहा था

मुझे इतने सारे आरएसएस नेताओं से कभी नहीं मिला, हालांकि मैं कुछ व्यक्तिगत रूप से मिला हूं। आप लोग सच्चे देशभक्त हैं। मुझे पता है कि आप देश से प्यार करते हैं, आप देश के छोटे, दूरदराज के इलाकों की भी परवाह करते हैं।

<strong>मेरी संपत्तियों की जांच की जाए,अवैध हों तो चलाएं बुलडोजर- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी</strong>मेरी संपत्तियों की जांच की जाए,अवैध हों तो चलाएं बुलडोजर- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

Comments
English summary
Mamta Banerjee praises RSS, Owaisi sarcastically reminds her of 'patriotic' statement of 2003
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X