क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PM मोदी के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह से मिलीं ममता बनर्जी

Google Oneindia News

Recommended Video

Amit Shah से मिलीं Mamta Banerjee, बोलीं- NRC से डरे हुए हैं लोग |वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। जबकि एक दिन पहले बुधवार को ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं थीं। गृहमंत्री से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मैंने उन्हें एक पत्र सौंपा है जिसमें बताया गया है कि एनआरसी में छुटे हुए 19 लाख लोगों में से कई हिंदी भाषी, बंगाली भाषी और असम के स्थानीय हैं। कई वास्तविक मतदाताओं को छोड़ दिया गया है। इस पर गौर किया जाना चाहिए। उन्होंने पश्चिम बंगाल में NRC के बारे में कुछ नहीं कहा। मैंने पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि पश्चिम बंगाल में एनआरसी की जरूरत नहीं है।

Mamata Banerjee meets Union Home Minister Amit Shah in delhi

लोकसभा चुनाव के बाद बुधवार को पहली बार ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री मोदी की औपचारिक मुलाकात हुई है। इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी को दुर्गा पूजा पर बंगाल आने का निमंत्रण दिया है। पीएम के साथ इस मुलाकात में ममता बनर्जी ने एनआरसी और राज्य के लिए स्पेशल फंड को लेकर भी बातचीत की। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम के साथ चर्चा अच्छी रही है। दूसरे कार्यकाल में पीएम के रूप में कार्यभार संभालने के बाद मैं उनसे नहीं मिली थी।

ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने राज्य के लिए 13500 करोड़ रुपये की मांग की है। मैंने पश्चिम बंगाल का नाम बदलने के लिए पीएम के साथ चर्चा की। उन्होंने इसपर आश्वासन दिया है। हम उनके सुझाव को भी स्वीकार करने को तैयार हैं। ममता बनर्जी ने अपनी इस मुलाकात को चेयर टू चेयर मीटिंग बताया। मीडिया से बात करते हुए ममता ने कहा कि, ममता ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी को पश्चिम बंगाल आने का न्यौता दिया है।

एनआरसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि, एनआरसी असम संधि का हिस्सा था, बाकी जगहों पर इसका कोई प्रावधान नहीं है। ममता बनर्जी ने पीएम से ये मुलाकात उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर की। प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी के साथ हुई इस मुलाकात की तस्वीरें अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी से दिल्ली में मिलीं ममता, इस खास मुद्दे पर हुई बात

Comments
English summary
Mamata Banerjee meets Union Home Minister Amit Shah in delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X