क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खड़गे से ED की पूछताछ खत्म, जयराम रमेश बोले-यह राजनीतिक प्रतिशोध की पराकाष्ठा है

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 04 अगस्त: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछताछ के लिए तलब किया। ईडी ने खड़गे से पूछताछ दोपहर करीब डेढ़ बजे शुरू की थी। यह पूछताछ रात करीब साढ़े आठ बजे खत्म हुई। करीब 7 घंटे तक ईडी ने खड़गे से पूछताछ की है। पूछताछ खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता नेशनल हेराल्ड की बिल्डिंग से निकल गए हैं। इसी बीच कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि, 7:30 बजे उन्हें डिनर में शामिल होना था, ये प्रतिशोध की हद है।

Mallikarjun Kharge ED VP candidate Margaret Alva Congress Jairam Ramesh

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि ईडी कांग्रेस नेता और नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से पिछले 6.5 घंटे से पूछताछ कर रही है। खड़गे विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के लिए शाम 7:30 बजे रात्रिभोज की मेजबानी करने वाले थे, लेकिन उनसे अभी भी पूछताछ की जा रही है। ईडी ने सत्र के बीच में तलब किया था। यह मोदी सरकार के राजनीतिक प्रतिशोध की पराकाष्ठा है!

जयराम रमेश ने कहा कि, यह शुद्ध तौर पर उत्पीड़न है। महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों पर जीएसटी के खिलाफ कल सभी राज्यों में कांग्रेस की विरोध रैली से पहले मोदी सरकार ने यह ड्रामा रचा है। सोनिया गांधी के आवास और एआईसीसी के मुख्यालय के बाहर कई सुरक्षा बल तैनात किए गए है। उन्होंने आगे कहा कि जो धमकी या प्रतिशोध की राजनीति करते हैं वो डरे हुए होते है। और मोदी सरकार डरी हुई है, जनता में आक्रोश है। इस आक्रोश से लोगों को ध्यान भटकाने के लिए ये कार्रवाई की गई है। उन्होंने आगे कहा कि "मोदी सरकार के दो भाई,ईडी और सीबीआई।

Mallikarjun Kharge ED VP candidate Margaret Alva Congress MP Jairam Ramesh

इससे पहले जयराम रमेश ने कहा था कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से ईडी पिछले कई घंटे से पूछताछ कर रही है, उनकी परीक्षा जारी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कांग्रेस पार्टी को डराने-धमकाने की कोशिश कर रही है। लेकिन पार्टी इस सब से डरने वाली नहीं है। इससे पहले दिन में खड़गे ने राज्यसभा को सूचित किया कि संसद के मानसून सत्र की चल रही कार्यवाही के बीच प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खिलाफ समन जारी किया है।

ईडी ने यंग इंडिया ऑफिस को किया सील, जानिए अबतक के बड़े अपडेट, क्या होगा कांग्रेस का अगला कदम ईडी ने यंग इंडिया ऑफिस को किया सील, जानिए अबतक के बड़े अपडेट, क्या होगा कांग्रेस का अगला कदम

सदन में आज मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुझे दोपहर 12:30 बजे बुलाया गया था। मैं कानून का पालन करना चाहता हूं, लेकिन क्या संसद सत्र के दौरान उन्हें समन करना सही है? क्या पुलिस के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आवासों का घेराव करना सही है? वे हमें डारने के लिए जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं। हम डरेंगे नहीं, हम लड़ेंगे।

Comments
English summary
Mallikarjun Kharge ED VP candidate Margaret Alva Congress MP Jairam Ramesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X