क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आर्मी ऑफिसर मेजर लीतुल गोगोई को क्‍यों नहीं मिलेगी पेंशन, जानें किस आरोप के हैं दोषी

Google Oneindia News

श्रीनगर। सेना ने मेजर लीतुल गोगोई पर सजा का ऐलान कर दिया है। मेजर लीतुल गोगोई की वरिष्‍ठता छह माह कम कर दी गई है और उनकी पेंशन भी कम हो गई है। मेजर गोगोई को पिछले वर्ष श्रीनगर के एक होटल में स्‍थानीय महिला के साथ पाया गया था। मेजर गोगोई पर उचित कार्रवाई का इशारा सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पिछले वर्ष ही अपने बयान में कर दिया था। उनके खिलाफ कोर्ट मार्शल मार्च में पूरा हो गया था। कोर्ट मार्शल पूरा होने के बाद ही इस बात के संकेत मिल गए थे कि मेजर गोगोई की वरिष्‍ठता कम की जा सकती है और उनकी पेंशन पर भी असर पड़ सकता है। लेकिन उस समय इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी थी।

यह भी पढ़ें-मेजर गोगोई की सीनियॉरिटी और पेंशन छह माह घटाई गई यह भी पढ़ें-मेजर गोगोई की सीनियॉरिटी और पेंशन छह माह घटाई गई

श्रीनगर के होटल से लिए गए हिरासत में

श्रीनगर के होटल से लिए गए हिरासत में

पिछले वर्ष 23 मई को मेजर गोगोई एकदम से फिर से सुर्खियों में आ गए थे। इस बार मामला श्रीनगर के होटल ग्रैंड ममता होटल में एक स्‍थानीय लड़की के साथ पकड़े जाने का था। सुबह 11 बजे पुलिस के पास कॉल आई और मेजर गोगोई को हिरासत में ले लिया गया। घटना के समय मेजर गोगोई बडगाम में पोस्‍टेड थे। सूत्रों के मुताबिक एक लड़की और एक लड़का मेजर गोगोई से मिलने आए थे जो पहले ही होटल में चेक-इन कर चुके थे। लेकिन होटल मैनेजर ने लड़की को कमरे में जाने की मंजूरी नहीं दी और इसी वजह से झगड़ा शुरू हो गया। सेना के नियमों के मुताबिक कश्‍मीर घाटी में तैनात किसी भी आर्मी ऑफिसर को स्‍थानीय लोगों से मिलने या फिर दोस्‍ती करने का अधिकार नहीं है।

एक हफ्ते पहले ही हुए थे सम्‍मानित

एक हफ्ते पहले ही हुए थे सम्‍मानित

पुलिस को की गई कॉल में लड़ाई-झगड़े की बात कही गई थी। पुलिस होटल पहुंची और वह सभी व्‍यक्तियों को पुलिस स्‍टेशन लेकर चली गई। इसके बाद पता लगा कि वह लड़की किसी आर्मी ऑफिसर से मिलने आई थी। आर्मी ऑफिसर की आईडी और उससे जुड़े सभी जरूरी दस्‍तावेजों को पुलिस ने अपने पास रख लिया है। मेजर गोगोई को बयान रिकॉर्ड करने के बाद उनकी यूनिट के हवाले कर दिया गया।कश्‍मीर के कुछ मीडिया हाउसेज का कहना है कि मेजर गोगोई को लड़की के साथ कॉम्‍प्रोमाइजिंग हालत में पक‍ड़ा गया था। 53 राष्ट्रीय राइफल्‍स के मेजर गोगोई को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की ओर से घटना से एक ही हफ्ते पहले सम्‍मानित किया गया था।

24 घंटे इनक्‍वॉयरी के आदेश

24 घंटे इनक्‍वॉयरी के आदेश

सेना की ओर से मेजर लितुल गोगोई के खिलाफ 24 घंटे के अंदर ही कोर्ट ऑफ इन्‍क्‍वॉयरी (सीओआई) के आदेश दे दिए गए। सेना की ओर से इस कदम की पुष्टि उस समय हुई है जब आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने भरोसा दिलाया कि अगर मेजर गोगोई ने कोई गलती की होगी तो उन्‍हें कड़ी सजा दी जाएगी। जनरल रावत ने कहा कि मेजर गोगोई अगर किसी भी गलत काम को अंजाम देने के दोषी पाए जाते हैं तो फिर उन्‍हें सजा मिलेगी। आर्मी चीफ के मुताबिक मेजर गोगोई ने भी अगर कोई गलत काम किया है तो जो भी सजा उचित होगी उन्‍हें मिलेगी और यह सजा आने वाले वर्षों में एक नया उदाहरण भी पेश करेगी।

कौन हैं मेजर गोगोई

कौन हैं मेजर गोगोई

मेजर गोगोई उस समय सुर्खियों में आए थे जब पिछले वर्ष बडगाम में लोकसभा के उपचुनावों के लिए वोट डाले जा रहे थे। इस दौरान स्‍थानीय लोगों की भारी भीड़ ने सुरक्षाबलों को घेर लिया। तब मेजर गोगोई का एक वीडियो सामने आया। इस वीडियो में एक स्‍थानीय युवा सेना की जीप पर बंधा था। वीडियो के बाद काफी हंगामा हुआ और फिर सेना ने इस मामले में कोर्ट ऑफ इन्‍क्‍वॉयरी के आदेश दिए।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Major Gogoi's seniority issue: Know the incident he fraternising with a local woman in Srinagar, Jammu Kashmir.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X