क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महुआ मोइत्रा ने आधार संसोधन बिल का किया विरोध, बताया- यह घोड़े से पहले गाड़ी खरीदना जैसा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल पहला संसद सत्र चल रहा है। गुरुवार को निचले सदन में सरकार की ओर से आधार संशोधन बिल पर चर्चा हुई। इस दौरान टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने इस आधार बिल का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि, सरकार ने मोटे तौर पर अपारदर्शी नियमों पर महत्वपूर्ण खंड लगाए हैं, जिनमें से कहीं मौजूद ही नहीं हैं। महुआ ने कहा कि, बिल में 11 से अधिक जगहों पर, कहा गया है कि, 'इन नियमों के अनुसार'। ये नियम क्या हैं? इन्हें नागरिक को स्पष्ट रूप से क्यों नहीं बताया और समझाया गया है।

Mahua Moitra opposed Aadhaar Amendment Bill 2019, says its classic case of cart before the horse

महुआ मोइत्रा ने आधार बिल पर चर्चा के दौरान कहा कि आज मैं अपना प्राइवेट डाटा आधार के जरिए किसी प्राइवेज एजेंसी के हाथों में दे रही हूं तो इसका मतलब आपका ईकोसिस्टम फेल हो गया। आधार का संपूर्ण विचार एक यूनिक 12-अंकीय संख्या के साथ आना था। संसोधन बिल का आइडिया एक वैकल्पिक वर्चुअल आईडेंटिटी बनाने का है, जो सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दरकिनार करने का एक तरीका है।

उन्होंने कहा कि आज गोपनीयता और सुरक्षा का कोई मानक नहीं है। कोई डेटा सुरक्षा अधिनियम नहीं है। डेटा सुरक्षा के अभाव में आप मुझसे निजी एजेंसी को अपनी जानकारी देने के लिए कैसे कह सकते हैं? यह विधेयक का अभिन्न अंग है। यह ठीक वैसा है जैसे कि घोड़े से पहले गाड़ी खरीदना। आधार बिल का उद्देश्य योजना के मूल विचार को हराना है।

वहीं कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने आधार बिल पर चर्चा के दौरान लोकसभा में कहा कि सरकार अध्यादेश का रास्ता अपना कर संसदीय लोकतंत्र को ठेस पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में हर 10 में 4 बिल अध्यादेश के जरिए लाए जा रहे हैं। चौधरी ने कहा कि आधार का करिश्मा आप ना बताएं, आपने आधार को हमसे उधार लिया है और इसी के जरिए अपना आधार बना रहे हैं।

डीबीटी कांग्रेस सरकार की देन हैं, आप हम से ही सबकुछ ले रहे हैं। रविशंकर प्रसाद को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि आप कैसे बिल बना रहे हैं जिससे निजता के मूलभूत अधिकार के हनन के लिए आपको फटकार खानी पड़ी है।

<strong> महुआ मोइत्रा ने जी टीवी के खिलाफ पेश किया विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव, लोकसभा अध्यक्ष ने किया खारिज</strong> महुआ मोइत्रा ने जी टीवी के खिलाफ पेश किया विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव, लोकसभा अध्यक्ष ने किया खारिज

Comments
English summary
Mahua Moitra opposed Aadhaar Amendment Bill 2019, says its classic case of cart before the horse
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X