Maharashtra Govt Formation: 'मातोश्री' के बाहर लगे दो तरह के Posters, उद्धव-आदित्य दोनों को बताया भावी सीएम
मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी नाटक लगातार जारी है, सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा, यह अभी तक तय नहीं हुआ है, जहां एक और शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया है कि वे सरकार बनाने की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार है तो वहीं दूसरी और मुंबई में 'मातोश्री' ( ठाकरे निवास) के बाहर उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने के बैनर लगे हैं।
|
उद्धव ठाकरे को CM बनाने की मांग
यहां आपको एक खास बात बता दें कि जो पोस्टर मातोश्री के बाहर लगे हैं, उनमें दो तरह की बातें देखी गई हैं, एक पोस्टर में लिखा है कि 'महाराष्ट्र को बतौर सीएम उद्धव ठाकरे की जरूरत है.' तो वहीं दूसरे पोस्टर में शिवसेना के युवराज आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने की बात कही गई है और इस बात का भी दावा किया गया है कि आदित्य ठाकरे का ही अगले कुछ दिनों में शपथ ग्रहण समारोह होगा, दो तरह के पोस्टरों ने लोगों को हैरत में डाल दिया है।
यह पढ़ें: Ayodhya verdict: गौहर खान बोलीं- अगर कोई भड़काने की कोशिश करे तो...

शिवसेना की ओर से लगातार भाजपा पर तीखा वार जारी
वैसे आपको बता दें कि शिवसेना की ओर से लगातार भाजपा पर तीखा वार जारी है, सियासी नाटक के बीच संजय राउत ने कहा कि राज्य में अगर कोई सरकार बनाने को तैयारी नहीं है तो शिवसेना ये जिम्मा ले सकती है, राउत ने ये भी कहा कि शिवसेना से कांग्रेस की कोई दुश्मनी नहीं हुई है, संजय राउत ने कहकि राज्यपाल ने सबसे बड़े राजनीतिक दल को सरकार बनाने के लिए बुलाया है, ऐसे में उन्हें पहल करनी चाहिए।

ढाई-ढाई साल के बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई
मालूम हो कि चुनाव पूर्व गठबंधन करने वाली बीजेपी-शिवसेना के बीच सीएम पद के ढाई-ढाई साल के बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है , जिसके कारण यहां पर सरकार बनाने में दिक्कतें आ रही हैं, बता दें कि इस बार के महाराष्ट्र चुनाव में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला।महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट में से बीजेपी को सर्वाधिक 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत हासिल हुई है। चुनाव पूर्व गठबंधन कर चुनाव लड़ी बीजेपी और शिवसेना को कुल मिलाकर 161 सीटें मिली हैं।
यह पढ़ें: Ayodhya verdict: क्या है 'अनुच्छेद 142' , SC ने अपने फैसले में इसका इस्तेमाल क्यों किया?