महाराष्ट्र: गृहमंत्री देशमुख को लेकर सोच में पड़ी NCP, शरद पवार ने डिप्टी CM को दिल्ली बुलाया
मुंबई: एंटीलिया कार केस ने महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में खलबली मचा दी है। मामले की जांच में ढिलाई होता देख महाराष्ट्र सरकार ने कुछ दिन पहले मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को पद से हटा दिया था। साथ ही उन पर कई आरोप भी लगाए। इसके बाद शनिवार को परमबीर ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और सीएम उद्धव के नाम 7 पन्नों का पत्र लिखा। इसके बाद से देशमुख के इस्तीफे की मांग हो रही है। इस वजह से अब एनसीपी के सामने बड़ा धर्मसंकट खड़ा हो गया है।

दरअसल शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए गठबंधन किया था। जिसको महा अघाड़ी गठबंधन के नाम से जाना जाता है। इसमें सीएम की कुर्सी तो शिवसेना के पास गई, जबकि डिप्टी सीएम और गृहमंत्री की कुर्सी एनसीपी के खाते में आई। ऐसे में देशमुख के इस्तीफे की मांग से एनसीपी सोच में पड़ गई है। वहीं पार्टी चीफ शरद पवार भी संसद सत्र की वजह से दिल्ली में हैं, इसलिए आज डिप्टी सीएम अजीत पवार और जयंत पाटिल दिल्ली जा रहे, जहां वो पवार से मुलाकात कर इस बारे में चर्चा करेंगे।
'मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की चिट्ठी खतरनाक', राज ठाकरे बोले-तत्काल इस्तीफा दें अनिल देशमुख
विपक्ष को मिला बढ़िया मुद्दा
दो दिन पहले तो परमबीर सिंह सरकार के पाले में थे, लेकिन कुर्सी जाते ही उन्होंने पोल खोलनी शुरू कर दी। उन्होंने अपने पत्र में साफ-साफ लिखा कि मनसुख हिरेन और एंटीलिया केस की जांच में गिरफ्तार हुए पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के गृहमंत्री से करीबी संबंध थे। साथ ही उन्होंने वाजे को मुंबई के बार-पब से वसूली का टारगेट भी दिया था। अब इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रविवार को बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर देशमुख के इस्तीफे की मांग की, जबकि वहां पर लॉकडाउन लगा हुआ है।