क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव 2019: तन कर चलने वाली बीजेपी बिहार में नीतीश के सामने क्यों झुकी- नज़रिया

बिहार में एनडीए की चुनावी-तैयारी और हलचल पर ग़ौर करें तो यह साफ़ दिखता है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू आगे-आगे और बीजेपी पीछे-पीछे चल रही है.

यहाँ एनडीए के लिए सीटों के चयन में जेडीयू को बड़े भाई की भूमिका निभाते देखा गया और इस बाबत सूची भी जेडीयू दफ़्तर से ही जारी हुई.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
नीतीश कुमार
Getty Images
नीतीश कुमार

बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) से क़दम-क़दम पर समझौता करने को विवश दिख रही है.

आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की कुल 40 सीटों में से जिन सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के ये तीनों घटक चुनाव लड़ेंगे, उनकी सूची से भी बीजेपी की मजबूरी झलक उठती है.

यानी राज्य के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सीटों के चयन में अपने दलीय हित के अनुकूल बीजेपी नेतृत्व को जैसे चाहा वैसे झुका लिया.

बिहार, नरेंद्र मोदी
TWITTER/@AMITSHAH
बिहार, नरेंद्र मोदी

बिहार में बराबर-बराबर (17-17) सीटों की हिस्सेदारी क़बूल कर बीजेपी ने अपनी जीती हुई पांच सीटें जेडीयू के लिए पहले ही छोड़ दी थी. अब यह सामने आया है कि संसदीय क्षेत्र चुनने में भी जेडीयू को तरजीह देने के लिए बीजेपी ने अपने हक़ या दावे बिल्कुल ढीले कर दिए.

ज़ाहिर है कि चुनावी राजनीति में ऐसा वही करता है, जिसे अपने कमज़ोर या घटते जनसमर्थन का अहसास हो जाय और वैसी सूरत में सहयोगी दल के आगे झुकना उसे ज़रूरी लगने लगे.

बीजेपी के प्रभाव वाले भागलपुर संसदीय क्षेत्र का उदाहरण सामने है. वहां पूर्व सांसद शाहनवाज़ हुसैन की उम्मीदवारी को दरकिनार कर दिया गया और जेडीयू के लिए यह सीट छोड़ दी गई.

ये भी पढ़ें: लालू माइनस बिहार की पॉलिटिक्स मुमकिन नहीं

गिरिराज सिंह
Getty Images
गिरिराज सिंह

इसी तरह गिरिराज सिंह की जीती हुई नवादा लोकसभा सीट उनसे छीनकर एलजेपी के हिस्से में डाल दी गई.

वाल्मीकि नगर, सिवान, गोपालगंज, झंझारपुर और गया लोकसभा सीटों पर पिछले चुनाव में जीत हासिल करने वाली बीजेपी इस बार वहां से हट गई और उसने जेडीयू को इन पांचों सीटों की उम्मीदवारी सौंप दी.

इस उदारता को मजबूरी मानने वालों के मुताबिक़, वर्ष 2014 जैसा जनसमर्थन नामुमकिन समझ कर बीजेपी ने गठबंधन में तन कर नहीं, झुक कर काम चलाने की रणनीति अपनाई. लेकिन, इस रणनीति का जोखिम भी अब नज़र आने लगा है.

पार्टी के जो नेता इससे प्रभावित हुए हैं, उनकी नाराज़गी अब विद्रोह या भीतरघात की शक्ल में कई सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है.

वैसे, चुनावी टिकट के लिए दलबदल कोई नई बात या बड़ी बात नहीं समझी जाती है, फिर भी बिहार में इस बार बीजेपी के सामने यह समस्या विकट हो सकती है.

ये भी पढ़ें: बिहार चुनावों में कितने असरदार साबित होंगे प्रशांत किशोर?

नीतीश कुमार
Reuters
नीतीश कुमार

ऐसा इसलिए क्योंकि जेडीयू के लिए बीजेपी ने अपने प्रभाव वाले कई ऐसे संसदीय क्षेत्र छोड़ दिए हैं जहाँ प्रतिक्रियावश एनडीए-विरोधी दलों को इसका फ़ायदा मिल सकता है.

एक दलील यह भी दी जाती है कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से खार खाए हुए सामाजिक तबक़े में सिर्फ़ बीजेपी ही नहीं जेडीयू समर्थकों की भी अच्छी-ख़ासी तादाद है. इसलिए दोनों के मेल से बनी ताक़त ही आरजेडी को कड़ी चुनौती दे सकती है.

बिहार में एनडीए की चुनावी-तैयारी और हलचल पर ग़ौर करें तो यह साफ़ दिखता है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू आगे-आगे और बीजेपी पीछे-पीछे चल रही है.

यहाँ एनडीए के लिए सीटों के चयन में जेडीयू को बड़े भाई की भूमिका निभाते देखा गया और इस बाबत सूची भी जेडीयू दफ़्तर से ही जारी हुई.

सबसे ख़ास बात यह कि मुखर जेडीयू अपने लिए मनचाहे क्षेत्रों के चयन में बीजेपी को मौन कर देने में कामयाब रहा.

ये भी पढ़ें: बिहार में बीजेपी का अंदाज बुलंद की जगह मंद क्यों है?

अमित शाह
Getty Images
अमित शाह

सीटों के बँटवारे में अपनी पार्टी को यहाँ बीजेपी के समकक्ष पहुँचा कर अब नीतीश कुमार चुनावी सफलता में भी बढ़त बनाने को बेहद तत्पर दिखते हैं. इसलिए कुछ लोग इसमें बीजेपी के लिए आगे ख़तरे का संकेत सूँघने लगे हैं.

उधर आरजेडी और कांग्रेस समेत छह पार्टियों के महागठबंधन में 'सीट शेयरिंग' को लेकर उत्पन्न गतिरोध और वामपंथी मोर्चे का महागठबंधन से अब तक सामंजस्य नहीं हो पाना एनडीए-ख़ेमे को उत्साहित कर रहा है.

हालाँकि यह सवाल भी उठने लगा है कि पुलवामा के आतंकी हमले और बालाकोट एयर-स्ट्राइक के बाद सिर्फ़ अपने पक्ष में जनउभार महसूस करने वाली बीजेपी अभी भी अपने सहयोगी दलों की इतनी तलबगार क्यों दिखती है?

वैसे, ज्यों-ज्यों समय बीत रहा है, त्यों-त्यों इन दोनों घटनाओं का जनमानस पर छाया हुआ गहरा असर धीरे-धीरे मलिन होने लगा है.

अब तो चुनावी स्वार्थ जनित गठबंधनों के अंतर्कलह को सतह पर ला देने वाले विवाद भी उभरने शुरू हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार के शेल्टर होम से लड़कियां क्यों भाग रही हैं?

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Lok Sabha Elections 2019 Why does the BJP tired of Nitish in Bihar
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X