क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मायावती के तीखे हमले के बाद भी चुप रहने को मजबूर क्यों है कांग्रेस?

By प्रेम कुमार
Google Oneindia News

नई दिल्ली। सहारनपुर के देवबंद में महागठबंधन की रैली बहुत कुछ कह गयी। भीड़ के मामले में इस रैली को याद रखा जाएगा। वहीं, इसने 25 साल पहले 1993 में एसपी-बीएसपी गठबंधन की याद दिला दी है। 90 के दशक में बीजेपी के राम लहर का मुकाबला करने में यह गठबंधन कामयाब रहा था। देवबंद की रैली भी बता रही है कि यूपी का चुनावी दंगल कांटे का रहने वाला है।

माया के तीखे हमले के बाद भी चुप रहने को मजबूर क्यों कांग्रेस

1993 में SP-BSP गठबंधन के बाद यूपी में त्रिशंकु नतीजे
1993 में जब एसपी-बीएसपी ने मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ा था तो दोनों ने मिलकर 176 विधानसभा की सीटें जीती थीं। तब बीजेपी अपने दम पर 177 सीटें जीतने में कामयाब रही थी। कांग्रेस को 28 और जनता दल को 27 सीटें मिली थीं। एक त्रिशंकु विधानसभा बनी थी। अगर प्रतिशत रूप में वोटों का बंटवारा देखें तो बीजेपी को 33.3 फीसदी, एसपी-बीएसपी गठबंधन को 28.9 फीसदी, कांग्रेस को 15.11 फीसदी और जनता दल को 13.76 फीसदी वोट मिले थे।

<strong>इसे भी पढ़ें:- मेरठ लोकसभा सीट: हस्तिनापुर बदला, नहीं बदली तासीर! </strong>इसे भी पढ़ें:- मेरठ लोकसभा सीट: हस्तिनापुर बदला, नहीं बदली तासीर!

2014 लोकसभा चुनाव में शून्य हो गयी बीएसपी

2014 लोकसभा चुनाव में शून्य हो गयी बीएसपी

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने 80 में 73 सीटें जीतकर विपक्षी खेमे में सन्नाटा पैदा कर दिया था। बीएसपी शून्य हो गयी। इस पृष्ठभूमि में एसपी-बीएसपी का एक साथ आना और देवबंद में साझा रैली से इतिहास दोहराने के मतलब साफ हैं। कांग्रेस पहले से और कमजोर हुई है। इस वजह से स्पष्ट रूप से तीन हिस्सा बनता नज़र नहीं आ रहा है। सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या महागठबंधन सीटों और वोटों के नजरिए से बीजेपी को पीछे कर पाएगा?

कांग्रेस से डरने लगी हैं मायावती
देवबंद की रैली में मायावती ने कांग्रेस को कोसा है, मुसलमानों को समझाने की कोशिश की है कि कांग्रेस वोट काटने के लिए चुनाव मैदान में है और बीजेपी के मुकाबले महागठबंधन को ही वोट करें। यह अपील साबित करती है कि महागठबंधन को कांग्रेस से ख़तरा नजर आ रहा है।

ऐसा भी नहीं है कि केवल मुसलमान वोटों के मद्देनजर महागठबंधन यह ख़तरा महसूस कर रहा है। जब मायावती कहती हैं कि इंदिरा गांधी ने भी ‘गरीबी हटाओ के नाम पर नाटकबाजी की थी' तो उन्हें राहुल गांधी के ‘गरीबी पर वार 72 हज़ार' नारे से भी डर लगता साफ दिख रहा है। एक तरह से कांग्रेस ने चुनाव मैदान में अकेले सामने आने की हिम्मत दिखाकर उत्तर प्रदेश की राजनीति को प्रभावित कर दिखाने की अपनी क्षमता दिखला दी है।

11 अप्रैल को हो रहे चुनाव में सभी 8 सीटें हैं बीजेपी के पास

11 अप्रैल को हो रहे चुनाव में सभी 8 सीटें हैं बीजेपी के पास

पहले चरण की जिन 8 सीटों पर यूपी में 11 अप्रैल को चुनाव हो रहे हैं उनमें सहारनपुर, कैराना, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर, गाज़ियाबाद और गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट शामिल हैं। ये सभी सीटें बीजेपी के पास हैं। कांग्रेस की मौजूदगी हर लोकसभा सीट पर है। कम से कम चार सीट सहारनपुर, बिजनौर, गाज़ियाबाद और गौतमबुद्धनगर ऐसी हैं जहां से अगर महागठबंधन उम्मीदवार की हार होती है तो उसकी वजह कांग्रेस ही होगी। बाकी सीटों पर भी प्रभावी मौजूदगी कांग्रेस की है।

कांग्रेस को कोसने का एक और है मकसद

कांग्रेस को कोसने का एक और है मकसद

मगर, महागठबंधन को लगता है कि कांग्रेस के मजबूती से खड़े होने पर उसे फायदा भी हो सकता है। महागठबंधन से कांग्रेस को दूर रखने के पीछे यही सोच काम कर रही थी। उदाहरण के लिए गाज़ियाबाद में कांग्रेस के ब्राह्मण महिला उम्मीदवार की मौजूदगी से बीजेपी को नुकसान होता देख रही है। मगर, बिजनौर, सहारनपुर जैसी सीटों पर मजबूत मुस्लिम उम्मीदवार उनकी उम्मीदों पर पानी भी फेरते दिख रहे हैं।

महागठबंधन के मंच से बीजेपी को कोसा जाना स्वाभाविक है मगर समान रूप से कांग्रेस पर हमला करने का एक और मतलब है। महागठबंधन यह संदेश देना चाहता है कि कांग्रेस से उसकी नजदीकी नहीं है। अब तक नजदीकी की ख़बरों ने चुनावी समीकरण के दो ध्रुवीय होने का ख़तरा पैदा कर दिया था। दो ध्रुवीय मुकाबले में फायदा बीजेपी को होना तय है। यह सबसे बड़ी वजह है कांग्रेस को निशाना बनाने की।

बर्दाश्त करना ही कांग्रेस की नियति
ताज्जुब की बात ये है कि कांग्रेस ने अब तक यूपी के चुनाव में एसपी-बीएसपी गठबंधन को निशाना नहीं बनाया है। वास्तव में ऐसा करने से कांग्रेस को नुकसान हो सकता है। दोस्ताना संघर्ष दिखाते रहने से कांग्रेस को उम्मीद रहेगी कि जिन इलाकों में महागठबंधन उम्मीदवार कमजोर पड़ेंगे, वहां उनके मतदाताओँ का रुझान कांग्रेस की ओर हो सकता है। यही कारण है कि आगे भी यह नज़ारा देखने को मिलने वाला है कि महागठबंध कांग्रेस पर हमला करेगा और कांग्रेस चुपचाप उसे बर्दाश्त करेगी।

एक क्लिक में जानें अपने लोकसभा क्षेत्र के नेता के बारे में सबकुछ

Comments
English summary
Lok Sabha Elections 2019: Why Congress remain silent even after BSP Mayawati targets them.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X