क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सपा ने मिर्जापुर सीट पर प्रत्याशी बदला, तीन दिन पहले भाजपा से आए राम चरित्र निषाद को टिकट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर लोकसभा सीट पर अपना प्रत्याशी बदल दिया है। सपा ने यहां से राम चरित्र निषाद को उम्मीदवार बनाया है। पहले यहां से राजेंद्र एस. विंद सपा के कैंडिडेट थे, जिनका टिकट काट दिया गया है। सपा के नए कैंडिडेट राम चरित्र निषाद दो दिन पहले ही भाजपा से सपा में आए हैं। निषाद मछलीशहर सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद हैं।

तीन दिन पहले भी भाजपा में हुए थे शामिल

तीन दिन पहले भी भाजपा में हुए थे शामिल

मछलीशहर के मौजूदा बीजेपी एमपी राम चरित्र निषाद ने शुक्रवार को एसपी की सदस्यता ली थी। शुक्रवार को निषाद के साथ गोरखपुर की पिपराइच सीट से पूर्व विधायक राजमती निषाद और उनके बेटे अमरेंद्र निषाद ने भी सपा में शामिल हुए थे। तीनों को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्यालय पर सदस्यता ग्रहण कराई थी। सदस्यता लेने के तीन दिन बाद सोमवार को सपा ने विंद की जगह निषाद को उम्मीदवार बना दिया।

भाजपा ने निषाद का टिकट बसपा से आए नेता को बनाया उम्मीदवार

भाजपा ने निषाद का टिकट बसपा से आए नेता को बनाया उम्मीदवार

मछलीशहर सीट से भाजपा से टिकट कटने के बाद राम चरित्र निषाद नाराज चल रहे थे और नए ठिकाने की तलाश में थे। बीजेपी ने मछलीशहर से राम चरित्र का टिकट काटकर वीपी सरोज को अपना उम्‍मीदवार बनाया है। वीपी सरोज भी पिछले महीने ही बसपा से भाजपा में आए थे। 2014 के चुनाव में वीपी सरोज मछलीशहर से बीएसपी के प्रत्‍याशी थे और भाजपा के टिकट पर लड़ रहे राम चरित्र निषाद से हारे थे।

अखिलेश ने यूपी की इस हाई प्रोफाइल सीट पर किया उम्मीदवार का ऐलानअखिलेश ने यूपी की इस हाई प्रोफाइल सीट पर किया उम्मीदवार का ऐलान

अनुप्रिया पटेल और ललितेश त्रिपाठी से मुकाबला

अनुप्रिया पटेल और ललितेश त्रिपाठी से मुकाबला

मिर्जापुर लोकसभा सीट पर राम चरित्र निषाद का मुकाबला केंद्रीय मंत्री अपना दल की अनुप्रिया पटेल और कांग्रेस के उम्मीदवार ललितेश त्रिपाठी से होना है। अनुप्रिया पटेल यहां की मौजूदा सांसद हैं। अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल एनडीए का हिस्सा है। मिर्जापुर सीट पर अपना दल को भाजपा का सहयोग है।

क्लिक कर पढ़ें- उत्तर प्रदेश की सभी सीटों से जुड़ी लोकसभा चुनाव 2019 की विस्तृत कवरेज

Comments
English summary
Lok Sabha Elections 2019 sp change mirzapur candidate give ticket ram charitra nishad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X