क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अखिलेश से कहीं ज्यादा डिंपल यादव की इनकम, 5 साल में इतनी बढ़ी दोनों की संपत्ति

सपा मुखिया अखिलेश यादव और डिंपल यादव की संपत्ति को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।

Google Oneindia News

Recommended Video

Akhilesh Yadav और Dimple Yadav की संपत्ति का खुलासा, इतने अमीर हैं ये | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दो चरण संपन्न हो चुके हैं और अब तीसरे चरण को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। गुरुवार को दूसरे चरण की वोटिंग के बीच यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। नामांकन के वक्त मायावती के खासमखास माने जाने वाले बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा भी अखिलेश यादव के साथ मौजूद थे। आजमगढ़ सीट पर अखिलेश यादव के मुकाबले में भाजपा ने भोजपुरी फिल्मों के कलाकार निरहुआ को टिकट दिया है। अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में नामांकन के समय अपने शपथ-पत्र में खुलासा किया कि वो कितनी संपत्ति के मालिक हैं।

अखिलेश की इनकम घटी, डिंपल यादव की बढ़ी

अखिलेश की इनकम घटी, डिंपल यादव की बढ़ी

गुरुवार को आजमगढ़ सीट से नामांकन दाखिल करते हुए अखिलेश यादव ने अपने शपथ-पत्र में बताया कि वो और उनकी पत्नी डिंपल यादव 37 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं। चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव के पास कुल 7.9 करोड़ की चल संपत्ति और 16.90 करोड़ की अचल संपत्ति है। वहीं उनकी पत्नी डिंपल यादव 3.68 करोड़ की चल संपत्ति और 9.30 करोड़ की अचल संपत्ति की मालिक हैं। शपथ-पत्र में बताया गया है कि 2013-14 में घोषित कई गई 1.25 करोड़ रुपए आय की तुलना में साल 2017-18 में अखिलेश यादव की इनकम 84.83 लाख रुपये तक कम हो गई है। हालांकि अखिलेश की पत्नी और कन्नौज लोकसभा सीट से सपा की उम्मीदवार डिंपल यादव की आय इस दौरान बढ़ी है। साल 2013-14 में उनकी वार्षिक आय 2831838 रुपए थी, जो साल 2017-18 में बढ़कर 6116108 रुपए हो गई।

ये भी पढ़ें- आजम के 'खाकी अंडरवियर' वाले बयान पर क्या बोलीं छोटी बहू अपर्णा यादवये भी पढ़ें- आजम के 'खाकी अंडरवियर' वाले बयान पर क्या बोलीं छोटी बहू अपर्णा यादव

अखिलेश के पास 5.34 लाख रुपए का जिम का सामान

अखिलेश के पास 5.34 लाख रुपए का जिम का सामान

चुनाव आयोग को दिए गए शपथ-पत्र के मुताबिक अखिलेश के पास 3.91 लाख रुपए और डिंपल यादव के पास 403743 रुपए कैश हैं। इसके अलावा अखिलेश के पास 76 हजार रुपए का एक मोबाइल फोन, 17085 रुपए कीमत का फर्नीचर और 5.34 लाख रुपए से ज्यादा कीमत का कसरत करने का सामान है। वहीं उनकी पत्नी डिंपल यादव के पास सोने, हीरे और मोतियों के 59.76 लाख रुपए के गहने और 1.25 लाख रुपए का एक कंप्यूटर है। 2014 के लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक डिंपल यादव ने अपनी संपत्ति 7.92 करोड़ रुपए घोषित की थी, जबकि उनके पति अखिलेश के पास 2014 में 16 करोड़ की संपत्ति थी। हालांकि 2014 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव चुनाव नहीं लड़े थे।

आजमगढ़ से ही क्यों उतरे अखिलेश

आजमगढ़ से ही क्यों उतरे अखिलेश

इससे पहले अखिलेश यादव ने गुरुवार को नामांकन करने से पहले अपने समर्थकों के साथ रोड शो किया। आजमगढ़ लोकसभा सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद मुलायम सिंह यादव ने यहां से भाजपा उम्मीदवार रमाकांत यादव को हराकर जीत हासिल की। मुलायम सिंह को इस सीट पर 340306 और भाजपा उम्मीदवार को 277102 वोट मिले। बसपा ने यहां से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को टिकट दिया और उन्हें 266528 वोट मिले। इस चुनाव में सपा को 35.43 और बसपा को 27.75 फीसदी वोट मिला, जबकि भाजपा को 28.85 फीसदी वोट मिले। इसके अलावा 2017 के विधानसभा चुनाव में आजमगढ़ लोकसभा के अतर्गत आने वाली पांच सीटों में से सपा ने तीन और बसपा ने दो सीटों पर जीत हासिल की। भाजपा का यहां खाता भी नहीं खुला था।

ये भी पढ़ें- क्या कहते हैं आजमगढ़ के आंकड़े, क्या फिर चलेगी साइकिल

Comments
English summary
Lok Sabha Elections 2019: How Much Assets Owned By Akhilesh Yadav And Dimple Yadav.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X